DDU का फॉरेन यूनिवर्सिटी से टाईअप, गठित हुई टीम…चलेगा ड्यूल जॉइंट व ट्विन डिग्री कोर्स

रजत भट्ट/गोरखपुरः DDU दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर अब, फॉरेन यूनिवर्सिटी के साथ टाइप मंजूरी के तहत फॉरेन यूनिवर्सिटी गोरखपुर यूनिवर्सिटी ड्यूल जॉइंट ट्विन डिग्री कोर्सेज कराएगा. इसकी शुरुआत होने से गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट, फॉरेन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के साथ उनके पाठ्यक्रम के माध्यम से बेहतर शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय और बहुविषयक शिक्षा की ओर ले जा सकेंगे. फॉरेन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी में शिक्षा शैक्षणिक और बौद्धिक सहयोग भी आसान होगा. दोनों यूनिवर्सिटी के टाइप होने के बाद इसमें स्टूडेंट के लिए बेहतर काम होंगे और स्टडी का स्तर भी बढ़ेगा.

गोरखपुर यूनिवर्सिटी फॉरेन यूनिवर्सिटी के साथ ड्यूल जॉइंट व ट्विन डिग्री कोर्सेज कराएगा. इसके लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने चार संयोजकों की एक टीम गठित की है. जिसमें समिति के निदेशक इंटरनेशनल सेल डॉक्टर रामवंत गुप्ता, सदस्य सचिव रसायन विज्ञान के डॉक्टर सचिन कुमार सिंह, भौतिक विज्ञान के डा अमरीश श्रीवास्तव, कमेटी के निदेशक प्रोफेसर दिनेश यादव शामिल है. इस समिति का गठन UGC के निर्देश पर किया गया है. जिसने नैक मूल्यांकन में 3.78 स्कोर के साथ उक्त डिग्री के लिए योग्य रखते हैं.

इस प्रक्रिया के तहत होता काम
गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने फौरन यूनिवर्सिटी के साथ ड्यूल जॉइंट डिग्री कोर्सेज करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. यह डिग्री वही ऑफर कर सकते हैं जो, यूनिवर्सिटी देश के नैक मूल्यांकन में 3.01 के स्कोर के साथ मान्यता प्राप्त कोई भी इंडियन यूनिवर्सिटी NIRF 100 की लिस्ट में शामिल हो, तो यह संस्थान किसी भी ऐसे फॉरेन यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग कर सकता है. जो टाइम्स उच्च शिक्षा अथवा QS विश्व रैंकिंग के सिर्फ 500 संस्थानों में शामिल हो, ऐसे में यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी बड़ी राहत मिलती है. इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को विदेशी संस्था से 30 प्रतिशत अधिक बेनिफिट मिलता है.

Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *