रजत भटृ/गोरखपुर:दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर छात्रों की सहूलियत बढ़ाने के लिए नए प्रोग्राम नए कोर्स की शुरुआत करता है. जिसके जरिए स्टूडेंट की भी सहूलियत बढ़ती है. स्टूडेंट की सहूलियत के लिए यूनिवर्सिटी ने दो अलग देशों से MOU हस्ताक्षर करेगा. जिससे दोनों जगह के छात्रों को सहूलियत मिलेगी और नई रिसर्च हो सकेगी.वहीं यूनिवर्सिटी अब अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा. यह सम्मेलन पड़ोसी देश नेपाल के गंडक यूनिवर्सिटी में होगा. जहां पर नेपाल के पांच यूनिवर्सिटी के साथ डीडीयू MOU साइन करेगा. जिसके जरिए दोनों जगह के स्टूडेंट की सहूलियत बढ़ेगी रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा. वही इस सम्मेलन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के क्रिस्टोफर चीफ स्पीकर होंगे.
नेपाल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे नेपाल, DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी की भागीदारी होगी. इसका मुख्य उद्देश्य भाषण वह शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ना होगा. जिसमें खास करके प्राकृतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग, IT, खेल, कानून, पर्यावरण विज्ञान, सस्टेनेबिलिटी और नीति शामिल होंगे. इस सम्मेलन में मुख्य आकर्षण हार्वर्ड विश्वविद्यालय के सम्मानित मुख्य वक्ता, प्रोफेसर क्रिस्टोफर डेडे जो अकादमी क्षेत्र में वैश्विक सहयोग पर बहुमूल्य चीजों को साझा करते हैं. इस सम्मेलन में विश्वविद्यालय के बीच MOU समारोह का भी आयोजन होगा. जहां गोरखपुर यूनिवर्सिटी नेपाल के पांच अलग-अलग यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन करेगा. इससे शैक्षणिक संबंधों को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में मजबूती मिलेगी. इसके जरिए दोनों विश्वविद्यालय के छात्रों की सहूलियत बढ़ेगी और रिसर्च को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
प्रोफेसर को मिली फेलोशिप
DDUG दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर के शोधकर्ता, डॉक्टर अश्वनी पाठक को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा पोस्ट डाक्टोरल फेलोशिप 2023 दी गई है. प्रोफेसर के रिसर्च का विषय पर्यावरणीय सहचर शिक्षा की समकालीन संकल्पना प्रसंगिकता एवं पाठ्यचर्या का विकास होगा. विश्वविद्यालय से पोस्ट डायरेक्टर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त करने वाले, एकमात्र शोधकर्ता डॉ अश्वनी पाठक प्रोफेसर नरेश प्रसाद भोक्ता के साथ शोध कार्य पूरा किया है. प्रोफेसर अश्वनी पाठक ने लखनऊ विश्वविद्यालय से MED के बाद यूजीसी/नेट की परीक्षा जून 2015 में पास की, 2015 में गोरखपुर विद्यालय के शिक्षा संकाय में PHD रजिस्टर्ड किया. 2017 में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के डॉक्टोरल फेलोशिप अवार्ड हासिल किया है.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 14:00 IST