Davis Cup : मोरक्को के खिलाफ Rohan Bopanna, सुमित नागल और यूकी भांबरी सम्भालेंगे भारतीय की कमान

जरूरत पड़ने पर हम फ्लड लाइट में भी खेलने के लिए भी तैयार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को डेविस कप मुकाबले का ड्रॉ निकलेंगे। राजपाल ने कहा कि डेविस कप 23 साल बाद उत्तर प्रदेश में लौट रहा है और युवाओं और प्रशंसकों के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का समय आ गया है।

लखनऊ। मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में शनिवार को शुरू हो रहे डेविस कप विश्व ग्रुप-दो प्ले-ऑफ मुकाबले में स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और युकी भांबरी भारतीय अभियान की अगुवाई करेंगे।
भारतीय डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में मोरक्को के साथ होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप-दो मुकाबले के लिए अपनी पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की।

यह मुकाबला शनिवार और रविवार को खेला जाएगा।
भारतीय टीम का खुलासा करते हुए राजपाल ने कहा कि इसमें दिग्गज रोहन बोपन्ना के अलावा सुमित नागल, युकी भांबरी, शशिकुमार मुकुंद और दिग्विजय प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।
लखनऊ में जबरदस्त उमस भारी गर्मी के मद्देनजर राजपाल ने यह भी घोषणा की कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुविधा के लिए मैच का समय बदल दिया गया है।
उन्होंने कहा, उमस भरे मौसम के कारण मुकाबलों को शनिवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पुनर्निर्धारित किया गया है।”

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी समिति के सदस्य राजपाल ने आगे कहा, “मोरक्को की तरफ से किये गये अनुरोध पर रेफरी के साथ चर्चा के बाद हमने मैच का समय बदलने का फैसला किया। यह टेनिस की बेहतर गुणवत्ता के लिए किया गया है। जरूरत पड़ने पर हम फ्लड लाइट में भी खेलने के लिए भी तैयार हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को डेविस कप मुकाबले का ड्रॉ निकलेंगे।
राजपाल ने कहा कि डेविस कप 23 साल बाद उत्तर प्रदेश में लौट रहा है और युवाओं और प्रशंसकों के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा, “यह रोहन बोपन्ना का आखिरी डेविस कप टाई है, इसलिए उन्हें खेलते हुए देखने का शानदार मौका होगा। जूनियर और इस खेल में आने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए बॉल बॉय या वालंटियर बनने का यह एक अच्छा अवसर है।”
इस बीच, मोरक्को के कोच मेहदी ताहिरी ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी। टीम में इलियट बेंचेट्रिट, यासिन डिलीमी, एडम माउंडिर, वालिद अहौदा और यूनुस लालामी लारौसी शामिल हैं।
मेहदी ने कहा, “डेविस कप में आप रैंकिंग नहीं देखते हैं। कागज पर भारत का दावा मजबूत है और उसके पास बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन मैच कोर्ट पर खेले जाएंगे और हमें लड़ना होगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हम अपने देश को जीत दिलाने के लिए लड़ेंगे।’’
डेविस कप मुकाबलों के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *