David Warner T20 Records: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में अपने परिचित अंदाज में ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 49 गेंदों में 81 रन बनाये और 9 चौके और 3 छक्के लगाए. अपनी इस पारी की बदौलत वार्नर टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में तीन हज़ार रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज़ बने तो वही विश्व क्रिकेट के लिहाज से वार्नर सातवें पायदान पर हैं.
END OF DAVID WARNER SHOW…!!!
81 runs from just 49 balls, he has been in some terrific form in this series, great news for Delhi fans in IPL & World Cup pic.twitter.com/E6QYkO3RmR
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2024
यह भी पढ़ें
डेविड वार्नर ने कहा
आईपीएल से पहले न्यूजीलैंड में अगली श्रृंखला के बाद और फिर टी20 विश्व कप के लिए तैयार होने के लिए मुझे काफी समय मिल गया है. अपने बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना और घर पर रहना बहुत अच्छा है. मैं आश्चर्यचकित था कि 145+ गेंदबाजी करने वाला एक शुरुआती गेंदबाज मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा था. कैरेबियन में सीमाएँ बहुत बड़ी नहीं हैं. मैं बहुत अच्छा हूं और सच में, हमारे पास बहुत सारे युवा हैं, अब उनके लिए काम करने का समय आ गया है.