Dausa News:राष्ट्रीय लोक अदालत में दिखा सुकून भरा नजारा,समझाइश के बाद फिर से एक हुए दो जोड़े

Dausa News:राजस्थान दौसा जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत में सुकून भरा नजारा देखने को मिला. जहां पिछले लंबे समय से चल रहे दो तलाक के मामलों में फेमिली कोर्ट के न्यायाधीश प्रेम कुमार शर्मा की समझाइस के बाद दोनों जोड़े फिर से एक हो गए.

जज प्रेम कुमार की समझाइश से बनी बात

फैमिली कोर्ट के जज प्रेम कुमार ने बताया दोनों जोड़े पिछले लंबे समय से अलग-अलग रह रहे थे और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई हुई थी. लेकिन दोनों जोड़ों से जब बात की गई और उनकी समझाइश की गई तो वह फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हो गए.

पति पत्नी ने कोर्ट में पहनाई एक दूसरे को माला
 इस पर कोर्ट परिसर में ही दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और मिठाई खिलाई और फिर से एक साथ रहने का संकल्प लिया. जज प्रेम कुमार शर्मा ने कहा यह समाज के लिए बड़ा संदेश है. जिस तरीके से छोटी छोटी बातो को लेकर विवाह संबंध विच्छेद के मामले सामने आ रहे हैं. उन लोगो को भी सीख मिलेगी जो इस दौर से गुजर रहे है.

जज प्रेम कुमार ने कहा समाज के लिए बड़ा संदेश
दौसा फैमिली कोर्ट में तलाक का एक प्रकरण पिछले डेढ़ साल से चल रहा था. तो वहीं दूसरा प्रकरण 6 महीने से लेकिन आज दोनों ही मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश और अधिवक्ताओं की समझाइस के बाद आपसी राजनामे से निपटारा हो गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक न्यायालय के कुल 124 प्रकरण रखे गए थे. जिसमें से 37 मामलों का निस्तारण किया गया तो वहीं दो तलाक के मामलों का भी निपटारा हुआ.

यह भी पढ़ें:Bharatpur News:संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,अव्यवस्थाओं की खुली पोल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *