Dating Tips । मूवी और कैफे को कहें Tata, इन नई और यूनिक जगहों पर प्लान करें डेट नाईट, यादगार बन जाएगी शाम

डेट पर जाना एक अद्भुत अहसास है। लेकिन डेट के लिए जगह का चुनाव करना एक बड़ी सिरदर्दी होता है। आमतौर पर डेट नाइट के लिए लोग मूवी, कैफे या रेस्तरां जैसी जगहों को चुनते हैं, जो अब बोरिंग हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप अपनी इन नियमित जगहों को छोड़कर किसी नयी जगह पर डेट के साथ नाईट आउट करना चाहते हैं तो हमारा आज का लेख आपके लिए है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कैफे, क्लब आदि के अलावा विशेष रूप से आपके लिए कुछ बेहतरीन और नई जगहें ढूंढीं हैं, जहाँ डेट करना एक नया और अलग अहसास होगा।

पिकनिक पर जाएं- आप जहाँ रहते हैं वहां कोई बड़ा और अच्छा पार्क है तो वहां पर डेट के साथ पिकनिक प्लान करें। पार्क में डेट के साथ पिकनिक पर जाना आपको पुराने जमाने का अहसास दिलाएगा। पिकनिक पर करना क्या है? इस दौरान आप एक-दूसरे की पसंद-नापसंद चीजों के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा आप साथ में पेंटिंग भी कर सकते हैं, जिसमें आराम से आपके 1-2 घंटे बीत जाएंगे।

एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राई करें- अगर आपकी डेट को एडवेंचर पसंद है तो आप एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ट्राई कर सकते हैं। जिंदगी की बोरियत को दूर करने का ये अच्छा और सस्ता तरीका है। अगर आपके आसपास ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहाँ एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होती हैं तो वहां डेट प्लान करना न भूलें। बंजी जंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और राफ्टिंग कुछ ऐसी एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज है, जो करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हैं।

कुकिंग क्लास बुक करें- डेट के लिए नयी जगह की तलाश कर रहे हैं तो कुकिंग क्लास में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यहाँ आपके 2 घंटे आसानी से बीत जायेंगे। नयी चीज ट्राई कर रहे हैं तो समय अच्छा बीतेगा। कुकिंग क्लास के अलावा कॉमेडी शो, कॉन्सर्ट और स्टोरीटेलिंग शो भी होते रहते हैं। आप डेट के साथ इन्हें भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *