
प्रतिरूप फोटो
ANI
कुर्सेआंग से भाजपा विधायक विष्णु प्रसाद शर्मा ने दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर 2009 से भाजपा की ऐतिहासिक सफलता का उल्लेख किया। अलग गोरखालैंड राज्य बनाने के पक्षधर शर्मा ने दार्जीलिंग हिल्स लोकसभा से लगातार बाहरी उम्मीदवारों को चुनने के लिए पार्टी की आलोचना की।
दार्जीलिंग हिल्स से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि यदि पार्टी लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उन्हें यह चुनाव निर्दलीय लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
कुर्सेआंग से भाजपा विधायक विष्णु प्रसाद शर्मा ने दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर 2009 से भाजपा की ऐतिहासिक सफलता का उल्लेख किया।
अलग गोरखालैंड राज्य बनाने के पक्षधर शर्मा ने दार्जीलिंग हिल्स लोकसभा से लगातार बाहरी उम्मीदवारों को चुनने के लिए पार्टी की आलोचना की।
उन्होंने कहा, ‘‘वे आते हैं, पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, जीतते हैं और फिर कहीं नजर नहीं आते। इस बार हम एक अच्छा उम्मीदवार चाहते हैं जो इस माटी का सपूत होना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़