Cyber Crime
– फोटो : iStock
विस्तार
कम निवेश पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर एक युवती से साइबर जालसाजों ने 33 लाख 62 हजार 325 रुपये ऐंठ लिए। जगरदेवपुर, काशीपुर की रंजना पांडेय की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रंजना पांडेय ने बताया कि छह जनवरी को अंजली नाम की लड़की ने उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया। अंजली ने खुद को एसईओ डिस्कवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एचआर बताया। कहा कि यूट्यूब चैनल सबसक्राइब करने पर घर बैठे पैसे मिलेंगे।
अंजली की बात मानने पर उन्हें पैसे भी मिले। अंजली ने टेलीग्राम एप का एक लिंक भेजा और कहा कि उस पर क्लिक कर आगे बढ़े। लिंक पर क्लिक करने पर रेशमा भानुशाली से बात हुई।
बताया कि वह लोग क्रिप्टो करेंसी को प्रमोट कर रहे हैं। 2000 के निवेश पर 2800 रुपये रिटर्न मिलेंगे। रंजना ने बताया कि उन्होंने रेशमा की बात मानकर निवेश किया तो उन्हें फायदा हुआ। इसके बाद वह फंसती चली गईं और 33 लाख 62 हजार 325 रुपये निवेश कर डाला। उन पर बहुत ज्यादा कर्ज भी हो गया है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार गौतम मामले की जांच कर रहे हैं।