Cyber Crime: कम निवेश कर ज्यादा मुनाफे की लालच में गवां दिए 33.62 लाख रुपये, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Cyber criminals cheated 33 lakhs from girl by luring her with low investment and high profits in varanasi

Cyber Crime
– फोटो : iStock

विस्तार


कम निवेश पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर एक युवती से साइबर जालसाजों ने 33 लाख 62 हजार 325 रुपये ऐंठ लिए। जगरदेवपुर, काशीपुर की रंजना पांडेय की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रंजना पांडेय ने बताया कि छह जनवरी को अंजली नाम की लड़की ने उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया। अंजली ने खुद को एसईओ डिस्कवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एचआर बताया। कहा कि यूट्यूब चैनल सबसक्राइब करने पर घर बैठे पैसे मिलेंगे। 

अंजली की बात मानने पर उन्हें पैसे भी मिले। अंजली ने टेलीग्राम एप का एक लिंक भेजा और कहा कि उस पर क्लिक कर आगे बढ़े। लिंक पर क्लिक करने पर रेशमा भानुशाली से बात हुई। 

बताया कि वह लोग क्रिप्टो करेंसी को प्रमोट कर रहे हैं। 2000 के निवेश पर 2800 रुपये रिटर्न मिलेंगे। रंजना ने बताया कि उन्होंने रेशमा की बात मानकर निवेश किया तो उन्हें फायदा हुआ। इसके बाद वह फंसती चली गईं और 33 लाख 62 हजार 325 रुपये निवेश कर डाला। उन पर बहुत ज्यादा कर्ज भी हो गया है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार गौतम मामले की जांच कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *