Cyber Crime
– फोटो : iStock
विस्तार
बरेली में साइबर ठगों ने सैनिक समेत तीन लोगों से टेलीग्राम एप के जरिये लाखों रुपये की ठगी कर ली। तीनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी सैनिक दीपक की टेलीग्राम पर आईडी बनी है। टेलीग्राम पर फ्लाइट नेटवर्क नाम की कंपनी की तरफ से उन्हें पार्ट टाइम काम करने का ऑफर दिया गया। कंपनी का लिंक खोलने पर उनकी बात सोनिया सुरेश नाम की आईडी से हुई।
ठगों ने पहले दीपक के खाते में 1,100 रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके बाद रिचार्ज करवाए गए और झांसे में लेकर दीपक से धीरे-धीरे 28.56 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। कैंट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।