CWG 2022: पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंची भावना पटेल, सोनलबेन पटेल और राज अरविंदन हुए बाहर

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में शुक्रवार को भारतीय टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता भावना पटेल पैरा टेबल टेनिस में इंग्लैंड के सू बेली को हराकर महिला सिंगल्स वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं है.

Sports Desk | Edited By : Roshni Singh | Updated on: 05 Aug 2022, 05:24:14 PM
1600x960 14203 bhavina patel  1

Bhavina Patel (Photo Credit: Social Media)

highlights

  • महिला सिंगल्स वर्ग के फाइनल में पहुंची भावना पटेल
  • सोनलबेन पटेल और राज अरविंदन प्रतियोगिता से हुए बाहर

नई दिल्ली:  

CWG 2022: बर्मिंघम (Birmingham) में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शुक्रवार को भारतीय टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता भावना पटेल (Bhavina Patel) पैरा टेबल टेनिस (Para Table Tennis) में इंग्लैंड (England) के सू बेली को हराकर महिला सिंगल्स वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं है. उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सू बेली को 3-0 से हराया. उन्होंने 3-5 के मैच में सू बेली को 11-6, 116, 11-6 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भावना पटेल ने महिला एकल वर्ग में फिजी की अकानिकी लाटू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. उन्होंने लाटू को 3-5 के मैच में 11-1, 11-5, 11-1 से हराया था.

दूसरी और सोनलबेन पटेल (Sonalben Patel) और राज अरविंदन (Raj Arvindan) सेमीफाइनल में हारकर एकल प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.  राज अपने सेमीफाइनल मैच में नसलरू सुले से 1-3 से हार गईं. सुले ने राज अरविंदन को पुरुष एकल के 3-5 के मैच में 11-7, 8-11, 4-11, 7-11 से हराया. राज ने अच्छी शुरुआत की थी और उन्होंने अपना पहला मैच जीत लिया. लेकिन वह अचानक अपना लय खो दिए और अगले तीन मैच में हार गए. 

इसके अलावा, सोनलबेन पटेल पैरा टेबल टेनिस में महिला सिंगल्स वर्ग में 1-3 से से हार गई हैं. सोनलबेन को नाइजीरिया की क्रिस्टीना एकेपोए ने 1-3 से हराया. सोनलबेन की शुरुआत अच्छी थी. उन्होंने अपना पहला मैच 11-8 से जीता. लेकिन उन्होंने अगले तीन मैच में 6-11, 4-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: Shakib al Hasan: विवादों में फिर घिरे शाकिब अल हसन, बीसीबी कराएगी जांच

सोनलबेन पटेल ने नाइजीरिया की चिनेये ओबियोरा को हराकर महिला सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची थी.  उन्होंने चिनेये ओबिया को 8-11, 11-5, 11-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.  




First Published : 05 Aug 2022, 05:24:14 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *