commonwealth games 2022 : इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम 2022 (Commonwealth Games 2022) का आयोजन हो रहा है. CWG में अबतक भारत को एक के बाद एक 10 गोल्ड मिल गया है.
रवि दहिया ने जीता गोल्ड मेडल (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
commonwealth games 2022 : इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम 2022 (Commonwealth Games 2022) का आयोजन हो रहा है. CWG में अबतक भारत को एक के बाद एक 10 गोल्ड मिल गया है. भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के पहलवान विल्सन को 10-0 से चित कर दिया है. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले रवि दहिया ने CWG 2022 में डेब्यू करते हुए सोने का तमगा जीता है.
यह भी पढ़ें : बेटा न होने पर प्रताड़ित भारतीय मूल की महिला ने न्यूयॉर्क में दी जान, मरने से पहले कही ये बात
पहलवान रवि दहिया ने पुरुषों के 57 किलो भारवर्ग में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. तीन मिनट से भी कम समय में रवि दहिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी अखाडे़ में पटख दे डाली. इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के पहलवान असद अली को हराया था. तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर दहिया ने असद अली को 14-4 से मात देकर फाइनल में एंट्री की.
यह भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक में KCR नहीं होंगे शामिल, तेलंगाना के साथ भेदभाव का आरोप
आपको बता दें कि अबतक कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 32 मेडल जीत चुका है. हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले रवि दहिया ने दिल्ली में हुए राष्ट्रीय चयन ट्रायल में मैच जीतकर बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था. इसी साल उन्होंने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भी सोने जीता था. 2019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है. 3 बार के वे एशियन चैंपियन भी हैं.
First Published : 06 Aug 2022, 10:24:22 PM