CWG 2022: भारत के एल्डहॉस पॉल (Aldhaus Paul) ने 17.03 मीटर की छलांग लगाकर देश को सोना (Gold) दिलाया है. वहीं, मेन्स ट्रिपल जंप में ही अब्दुल्ला अबुबकर (Abdullah Abubakar) बेहतरीन छलांग लगाकर सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने में सफल हुए हैं.
Aldhaus Paul (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली :
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 46 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भारत ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता है. भारत के एल्डहॉस पॉल (Aldhaus Paul) ने 17.03 मीटर की छलांग लगाकर देश को सोना (Gold) दिलाया है. वहीं, मेन्स ट्रिपल जंप में ही अब्दुल्ला अबुबकर (Abdullah Abubakar) बेहतरीन छलांग लगाकर सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने में सफल हुए हैं.
इसके अलावा अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) और जी साथियान (Ji Sathiyan) की जोड़ी ने पहले गेम 11-8 से जीतने में सफल हुई. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की पॉल ड्रिकहॉल (Paul Drickhall) और लियाम पिचफोर्ड (Liam Pitchford) की जोड़ी ने शानदार वापसी करके स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद अचंता शरत कमल और जी साथियान की जोड़ी ने पलटवार किया, और स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. लेकिन निर्णायक मुकाबले में पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी ने पलटवार करके गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल हुई.
आज भारतीय मुक्केबाजों (Indian Boxers) ने भी कमाल किया है. निकहत जरीन (Nikhat Zareen) के पंच से देश को 17वां गोल्ड मेडल मिला. 26 साल की निकहत जरीन ने इसी साल के मई महीने में वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. निकहत जरीन (Nikhat Zareen) के पंच से भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर काबिज हो गया है. आज भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने सोने की बरसात कर ही है. निकहत जरीन से पहले इंडियन बॉक्सर अमित पंघल (Amit Panghal) और नीतू गंघास (Neetu Ganghas) ने भी बेहतरीन पंच कर गोल्ड मेडल जीता है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: टेबल टेनिस में भी भारत ने किया कमाल, शरत और साथियान की जोड़ी ने सिल्वर
आज भाला फेंक प्रतियोगिता (Javelin Throw Competition) में अन्नू रानी (Annu Rani) ने देश को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. अन्नू रानी ने 60 मीटर के सबसे बेहतरीन प्रयास के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा भारत ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता है. इंडियन एथलीट संदीप कुमार (Sandeep Kumar) ने दस हजार मीटर पैदल चाल प्रतियागिता में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. संदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 मिनट 49 सेकेंड 21 पल का समय निकालकर देश को ब्रॉन्ज दिलाया.
First Published : 07 Aug 2022, 05:02:19 PM