Commonwealth Games 2022: अविनाश मुकुंद साबले (Avinash Mukund Sable) ने 8 मिनट और फिर 11 मिनट 20 सेकेंड में यह दूरी तय करने में सफल हुए हैं.
Avinash Mukund (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली :
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 28 पदक जीतने में सफलता हासिल की है. इसी कड़ी में अविनाश मुकुंद साबले ने भारत को एक सिल्पर मेडल और दिलाया है. अविनाश मुकुंद साबले (Avinash Mukund Sable) तीन हजार मीटर स्टीपलचेज (Steeplechase) में भारत को ये मेडल दिलाने में सफल हुए हैं. अविनाश मुकुंद साबले (Avinash Mukund Sable) ने 8 मिनट और फिर 11 मिनट 20 सेकेंड में यह दूरी तय करने में सफल हुए हैं.
आपको बता दें अविनाश मुकुंद साबले (Avinash Mukund Sable) ने 8 मिनट 11 सेकेंड और 20 पल में दूरी तय कर सेकेंड पोजिशन पर कब्जा किया है. अविनाश मुकुंद साबले (Avinash Mukund Sable) का बेस्ट प्रदर्शन के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी है. केन्या के अब्राहम किबिवोट (Abraham Kibivot) ने 8:11.15 के समय के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इतनी ही नहीं केन्या के ही अमोस सीरम (Amos Serum) ने 8:16.83 के समय के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा करने में सफल हुए.
अविनाश मुकुंद साबले (Avinash Mukund Sable) के अलावा तेजस्विन शंकर (Tejaswin Shankar) ने ऊंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की. मुरली श्रीशंकर (Murli Sreeshankar) ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीतने में शफल हुए. प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने दस हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में एथलेटिक्स में इंडिया ने चौथ मेडल जीता है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: स्मृति मंधाना का एक और शानदार अर्धशतक, बना दिया यादगार
भारत (India) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में अब तक कुल 28 मेडल जीता है. भारत (India) ने अब तक 9 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की है. मेडल टैली की बात करें तो भारत पांचवें पायदान पर काबिज है. पहले पायदान पर 145 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia), 132 मेडल के साथ दूसरे पायदान पर इंग्लैंड (England), 72 मेडल के साथ तीसरे पायदान पर कनाडा (Canada), 42 मेडल के साथ चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) है.
First Published : 06 Aug 2022, 05:51:29 PM