CUET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए फ्रीवेंटली आस्क्ड क्वेश्चन (FAQs) जारी किए हैं. इसमें एनटीए ने बताया है कि सीयूईटी यूजी 2024 में दो नए सब्जेक्ट जोड़े गए हैं. जोड़े गए नए सब्जेक्ट फैशनल स्टडीज और टूरिज्म हैं. सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए इस बार कैंडिडेट अधिकतम 6 सब्जेक्ट चुन सकते हैं. इसके लिए 63 सब्जेक्ट के ऑप्शन मिलेंगे.
सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन कुल 63 सब्जेक्ट के लिए किया जाएगा. इसमें 33 लैंग्वेज सब्जेक्ट, 29 डोमेन स्पेसिफिक और एक जनरल टेस्ट शामिल होगा. छात्रों को लैंग्वेज समेत सभी सब्जेक्ट में 50 में से 40 प्रश्न हल करने होंगे. परीक्षा 45 मिनट की होगी. हालांकि,अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस / इन्फॉर्मेशन साइंस, केमिस्ट्री, गणित / अप्लाइड मैथमेटिक्स और जनरल टेस्ट जैसे विषयों के मामले में, परीक्षा 60 मिनट की होगी.
CUET UG 2024 : सीयूईटी यूजी का सिलेबस
सीयूईटी यूजी 2024 में भाषा की परीक्षा में रीडिंग रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन ( लिटरेरी, नैरेटिव, तथ्यात्मक और कथात्मक सहित विभिन्न प्रकार के ), लिटरेरी एप्टीट्यूड, और Vocabulary के माध्यम से किया जाना है. जबकि डोमेन सब्जेक्ट के सिलेबस एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर दिए गए हैं.
जनरल टेस्ट में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वॉन्टिटेटिव रीजनिंग आदि टॉपिक शामिल होंगे.
CUET UG 2024 : कब होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि यूजीसी के चेयरमैन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते इसमें बदलाव हो सकता है. परीक्षा का आयोजन भारत के 380 शहरों और विदेश में 26 शहरों में किया जाएगा. परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में होगी.
ये भी पढ़ें
.
Tags: Admission, CUET 2024, Education news, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 20:17 IST