CUET UG 2022 के नतीजे घोषित, NTA-समर्थ वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा सीयूईटी परीक्षा (CUET-UG Result 2022) का रिजल्ट आ चुका है. इससे पहले, एनटीए ने ट्विटर पर परिणामों को जारी करने को लेकर संदेश जारी किया है कि सीयूईटी (यूजी) 2022 रिजल्ट पर आप चेक कर सकते हैं….

News Nation Bureau | Edited By : Shravan Shukla | Updated on: 16 Sep 2022, 08:19:32 AM
CUET UG 2022 Results

CUET UG 2022 (Photo Credit: File)

highlights

  • एनटीए ने जारी किये सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट
  • देर रात जारी किये गए रिजल्ट
  • गुरुवार को आने थे रिजल्ट, हो गई थी देरी

नई दिल्ली:  

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा सीयूईटी परीक्षा (CUET-UG Result 2022) का रिजल्ट आ चुका है. इससे पहले, एनटीए ने ट्विटर पर परिणामों को जारी करने को लेकर संदेश जारी किया है कि सीयूईटी (यूजी) 2022 रिजल्ट पर आप चेक कर सकते हैं. बता दें कि सीयूईटी रिजल्ट (CUET Result) का डेटा उन विश्वविद्यालयों के लिए उपलब्ध हो गया है, जो इससे जुड़े छात्रों को अपने यहां प्रवेश देंगे. ये रिजल्ट देर तक घोषित किया गया. पहले ये रिजल्ट गुरुवार रात 10 बजे आने थे. लेकिन सर्वर में दिक्कतों के चलते ये रिजल्ट गुरुवार-शुक्रवार की रात जारी किये गए.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र रिजल्ट (CUET UG 2022 Result) जारी होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट http://www.nta.ac.in, cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. जिसमें एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ शामिल है. 

ऐसे डाउनलोड करें कार्ड…

  • आप सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें: cuet.samarth.ac.in
  • होम पेज पर जाएं और CUET UG 2022 result link पर क्लिक करें
  • अगले विंडो में एनटीए सीयूईटी अप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरें
  • क्लिक करें और अपना CUET UG 2022 रिजल्ट देखें.

ये भी पढ़ें: SCO सम्मेलन आज, PM मोदी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष समरकंद पहुंचे

बता दें कि एनटीए ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच ये परीक्षाएं आयोजित की थी. इसमें भी कुछ छात्र छूट गए थे, जिनकी परेशानियों के देखते 11 सितंबर को उन्हें एक मौका और दिया गया था. ये परीक्षाएं देश के 259 शहरों में आयोजित हुईं, वहीं देश से बाहर दुबई, दोहा, सिंगापुर, न्यूयॉर्क समेत 10 शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.




First Published : 16 Sep 2022, 08:19:32 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *