CSIR UGC NET 2023: बस कुछ ही घंटों में रजिस्ट्रेशन का आवेदन हो जाएगा बंद, फटाफट करें अप्लाई

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है.

News Nation Bureau | Edited By : Prashant Jha | Updated on: 17 Apr 2023, 05:00:07 PM
csir

CSIR UGC NET (Photo Credit: File)

नई दिल्ली:  

CSIR UGC NET 2023 Last Date:  सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. बढ़ी हुई लास्ट डेट के तहत एप्लीकेशन विंडो बंद होने का लास्ट डेट है, जो अभ्यर्थी किसी भी वजह से अब तक आवेदन नहीं किए हैं, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. क्योंकि आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा.  काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च –यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट या ज्वॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बस आपको आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.nic.in. पर जाकर अप्लाई करना है.  बता दें कि एप्लीकेशन विंडो क्लोज होने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल थी, जिसे कैंडिडेट्स की रिक्वेस्ट के बाद 17 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया.

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक, आवेदन सोमवार शाम 5 बजे तक हो सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क रात 11.50 बजे तक भरा जा सकता है. आवेदन में भूल सुधार के लिए 19 से 25 अप्रैल 2023 के बीच ठीक करवाना होगा.  परीक्षा की डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पुराने समय 6, 7 और 8 जून 2023 को ही आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ICAI CA May Exam Admit Card 2023: इंटर और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इस स्टेप्स से कराएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csirnet.nta.nic.in पर जाएं.

यहां होमपेज पर Candidate Activity में जाएं और CSIR NET December 2022 – June 2023 नाम के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

 डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें.

आवेदन सब्मिट कर दें और उसका एक प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: CRPF Constable Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल के लिए चल रही बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने की ये है आखिरी तारीख




First Published : 17 Apr 2023, 05:00:07 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *