शिखा श्रेया/रांची. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्स में नामांकन सीएसएबी CSAB-2024 के जरिए होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय ने सीएसएबी 2024 के समन्वयक NIT कर्नाटक को सारी सूचनाएं भेज दी हैं.
सीयूजे के पीआरओ नरेंद्र ने Local 18 को बताया कि सीयूजे में सीएसएबी 2024 के जरिए जिन कार्यक्रमों में नामांकन लिया जाना है, उनमें इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक इन मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड बीटेक- एमटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक in सिविल इंजीनियरिंग शामिल है.
कुल 182 सीटों पर नामांकन
नरेंद्र ने बताया कि इस वर्ष इंजीनियरिंग की कुल 182 सीटों पर नामांकन लिया जाना है. नामांकन के लिए सीट का आवंटन जेईई (मेन) रैंक के आधार पर होगा. योग्य उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार सीटों का आवंटन CSAB-2024 के द्वारा किया जाएगा.
यहां मिलेगी पूरी जानकारी
पीआरओ ने आगे बताया कि एडमिशन के इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड का विवरण, एडमिशन शेड्यूल, लिस्ट ऑफ वेरीफाइंग सेंटर, सीटों के बंटवारा इत्यादि एवं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अपडेट विवरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in या CASB-2024 की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट कर सकते हैं. वहां अपडेट मिलता रहेगा.
.
Tags: Admission, Education news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 17:05 IST