पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि खानयार इलाके में सीआरपीएफ के बुलेट प्रूफ वाहन पर एक आतंकवादी ने हमले का प्रयास किया, जिसे सतर्क जवानों ने खदेड़ दिया।
श्रीनगर के खानयार इलाके में एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी ने शाम करीब सात बजे ख्वाजा बाजार चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर अपनी पिस्तौल से गोलीबारी की।अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद वह फरार हो गया, जबकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि खानयार इलाके में सीआरपीएफ के बुलेट प्रूफ वाहन पर एक आतंकवादी ने हमले का प्रयास किया, जिसे सतर्क जवानों ने खदेड़ दिया।
श्रीनगर पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आतंकवादी को जवानों ने खदेड़ दिया। इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।