Crime News : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, कुख्यात अपराधी हुआ फरार

भागलपुर में अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस पर हमला कर दिया गया. अपराधियों के तरफ से पहले फायरिंग की गई.

policebhgal

Bhagalpur Police (Photo Credit: NewsState BiharJharkhand)

highlights

  • छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग
  • बड़ी घटना को देने जा रहे थे अंजाम 
  • पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी शुरू 
  • सभी अपराधी जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए 

Bhagalpur:  

भागलपुर में अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस पर हमला कर दिया गया. अपराधियों के तरफ से पहले फायरिंग की गई. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. ऐसे में एक टीम गठित कर पुलिस उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई.  

बड़ी घटना को देने जा रहे थे अंजाम 

दरअसल, जिले के नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खाल दियारा मधेपुरा सीमावर्ती इलाके में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. जिसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. नवगछिया एसपी ने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई. 

पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी शुरू 

इस दौरान शबनम यादव एवं गिरोह के अन्य सदस्य ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अपराधियों पर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को भी दौराकर पकड़ लिया. वहीं, पुलिस के द्वारा मधेपुरा जिले के गंगापुर निवासी विलक्षण पटेल के पुत्र विनय पटेल (38वर्ष)और पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के कपिलदेव मंडल के पुत्र दिनेश मंडल (37वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी कुख्यात शबनम यादव गिरोह के सदस्य हैं. 

सभी अपराधी जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए 

जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक विंडोलिया, चार गोली एवं एक खोखा तथा दूसरे व्यक्ति के पास दो कारतूस बरामद किया है. विनय पटेल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना शबनम यादव, मुकेश यादव, पप्पू यादव एवं अन्य सदस्य हैं. जो की घोड़े पर सवार होकर दियारा जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. आपको बता दें कि, मधेपुरा सीमावर्ती क्षेत्र में नवगछिया के लोग खेती-बड़ी करने के लिए जाते हैं. कुख्यात शबनम यादव के गिरोह उस इलाके में काफी सक्रिय है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.




First Published : 01 Dec 2023, 04:51:23 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *