Crime News : डीडवाना बिजली कार्यालय लूट कांड में एक और आरोपी गिरफ्तार ,मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

दौसा. दौसा के चर्चित बिजली कार्यालय में लूट कांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोचा है. आरोपियों ने करीब 13 माह पूर्व डीडवाना बिजली कार्यालय में धावा बोला था और बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान आरोपी बिजली कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर से कॉपर अपने साथ ले कर फरार हो गए थे .

दरअसल दौसा जिले की लालसोट पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में पहले चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है. लालसोट थाने के एएसआई जसरथ सिंह ने बताया कि बिजली निगम के सहायक अभियंता राधेश्याम मीणा ने लालसोट थाने में 1 फरवरी 2022 को चोरी का मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि रात्रि के समय डिडवाना विद्युत निगम कार्यालय में अज्ञात चोरों ने गार्ड को बंधक बनाकर निगम परिसर में रखे ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी किया था .

आरोपी को भेजा गया जेल
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए टीम का गठन किया था . वहीं साइबर सेल व मुखबिर की सूचना से लालसोट पुलिस ने चार आरोपी को माल सहित पहले ही गिरफ्तार कर लिया था . इस मामले में एक और फरार चल रहे आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार किया है .उन्होंने बताया कि ककराली निवासी रफीक खान को गिरफ्तार करके न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 21:59 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *