CPL जीतने के बाद फूट-फूट कर रोने लगे ‘इमरान ताहिर’, कैमरे के सामने दर्द किया बयां

CPL 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच जीत लिया है। ताहिर की टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने  ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 9 विकेट से एकतरफा मुकाबला हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतने के बाद अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर काफी भावुक दिखे। मैच जीतने की खुशी सेलिब्रेट करते हुए उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े।

ताहिर ने फाइनल में बरपाई कहर

44 साल के उम्र में जब ताहिर को कप्तानी सौंपी गई थी, इसको लेकर सभी काफी ट्रोल कर रहे थे और उन्हें कप्तानी नहीं देने की बात कर रहे थे। बावजूद इसके टीम ने ताहिर पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी सौंपी। ताहिर ने अपनी जिम्मेदारी को भलिभांती समझा और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल मैच में भी ताहिर ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन खर्च करते हुए 2 दिग्गज बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेज दिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है और इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023: जानें कौन हैं तितास साधु, जिन्होंने श्रीलंका की लंका लगातर भारत को दिलाया गोल्ड

फू-फूट कर रोने लगे ताहिर

मैच जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए इमरान ताहिर अपनी भावना पर काबू नहीं रख सके और रो पड़े। ताहिर के रोने की कई सारी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उनकी आंखों से मैच जीतने की खुशी छलक रही है। उन्होंने इस लीग का जीत का श्रेय उन तमाम लोगों को दिया है, जिन्होंने मुश्किल के घड़ी में उनका साथ दिया था। ताहिर ने खासतौर पर भारत के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को जीत का श्रेय दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *