कोरोना पॉजिटिव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में कोरोना वायरस के दो और मरीज मिले हैं। इसमें एक ऑस्ट्रेलिया का निवासी है, जो सत्संग में शामिल होने के लिए आया था। अब वो ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है। वहीं दूसरा मरीज रेस्टोरेंट का कर्मचारी है।
रेस्टोरेंट कर्मचारी ने पिछले 5-6 दिन से बीमार होने के कारण निजी लैब में जांच कराई थी। अभी वो निजी अस्पताल में भर्ती है। इसकी हालत स्थिर है। सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना के दो मरीज मिले हैं, जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया जा चुका है। ये वहीं का निवासी है, यहां सत्संग में शामिल होने के लिए आया था। उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। दूसरे मरीज की हालत ठीक है और निजी अस्पताल में भर्ती है। उसे बीपी संबंधी अन्य परेशानी भी है।
बता दें इससे पूर्व 29 दिसंबर को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट में आगरा घूमने आए केरल के एक पर्यटक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आठ महीने बाद आगरा में कोई संक्रमित मिला है। इससे पहले 2023 में ही नौ मई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक मरीज मिला था।