Covid-19: एक्सपर्ट की यह सलाह मान लें, गारंटी है नए साल का जश्न नहीं होगा फीका

New COVID strain JN.1 spreading fast: देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है. देश में जेएन.1 वेरिएंट के अबतक 109 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी इस वेरिएंट के दो केस मिले हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए एक्सपर्ट का मानना है कि नए साल यानी जनवरी 2024 तक कोरोना मरीजों की संख्या देश में दोगुनी हो सकती है. इसका कारण नए साल में होने वाली भीड़-भाड़ और लोगों का सार्वजनिक कार्यक्रमों में बिना मास्क का शामिल होना बताया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 ने अब तक देश के 9 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अपनी पहुंच बना ली है. ऐसे में डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि वैसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, वह नए साल में बाहर निकलने से बचें, क्योंकि जेएन.1 वेरिएंट तेजी से फैलता है.

अगर कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 की बात करें तो देश में अब तक 109 मरीज इस वेरिएंट के मिल चुके हैं. बुधवार को पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में भी कोविड के इस सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था. इससे पहले नोएडा में भी इस वेरिएंट के एक मरीज मिले हैं. वहीं, गुजरात में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं. गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल मे 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 3 और दिल्ली और यूपी में 1 मामले दर्ज किए गए हैं.

Bihar News, Patna News, Patna Corona Case, Corona Cases In Patna, Patna Corona Cases, Bihar Corona Cases In Patna, Patna Me Corona Ki Entry, Corona Cases, Bihar news today, Today Bihar news, Patna News, Patna News Today, Today Patna News, Bihar Latest News

लंबे अंतराल के बाद पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित दो रोगियों की पहचान की गई है.

कम मरीज हो रहे हैं अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना और इसके सब वेरिएंट के मामले और बढ़ सकते हैं. मंत्रालय ने कहा है कि राहत की बात यह है कि कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब भी कंट्रोल में है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड मामलों की मॉनिटरिंग टीम के सदस्य डॉक्टर एनके अरोड़ा न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कहते हैं, ‘नए वेरिएंट के जो मामले सामने आ रहे हैं, वे ज्यादा खतरनाक नहीं हैं. हालांकि, इस वेरिएंट से लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. यह जरूरी नहीं कि जो भी मामले सामने आ रहे हैं वह सभी जेएन.1 स्ट्रेन के ही हों? कोरोना के कई वेरिएंट घूमते रहते हैं और म्यूटेटे होकर रूप भी बदलते रहते हैं. साल 2022 में भी ओमिक्रॉन के कारण दिसंबर और जनवरी में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था. इसलिए सावधानी सबसे जरूरी है. अगर इसके नुकसान की बात करें तो केरल, कर्नाटक में इस वेरिएंट के संक्रमण दर अधिक हैं. इसके बावजूद स्थिति खतरनाक नहीं हुई है. ऐसे में जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें घर पर ही रहना चाहिए.’

Coronavirus News cases, Covid 19 new cases in india, jn.1 Covid19,

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. (फोटो-पीटीआई)

ये भी पढ़ें: कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक? क्‍या वैक्सीन की एक्‍स्‍ट्रा डोज लेनी होगी, फ‍िर आइसोलेट होंगे मरीज!

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4097 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है. भरद्वाज के मुताबिक पिछले दिनों दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तीन नमूने भेजे गए थे, जिसमें एक में ओमीक्रॉन वेरिएंट जेएन.1 का मरीज मिला है. जबकि, दो में ओमीक्रोन वैरिएंट मिला है.

Tags: Corona cases in India Latest updates, Corona death in India, Covid 19 Alert, New Year Celebration

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *