Corona JN-1: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर चित्रकूट में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, CMO ने कही ये बात

विकाश कुमार/ चित्रकूट: देश में चीनी वायरस जेएन-1 के संभावित मरीजों के सामने आने के बाद यूपी के चित्रकूट में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. चित्रकूट में इसको लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. चित्रकूट के सीएमओ ने इसको लेकर सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए हैं. फिलहाल इस वायरस से जुड़े लक्षण वाला कोई भी केस चित्रकूट में सामने नहीं आया है.

चित्रकूट के सीएमओ डीआर भूपेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना के केस को देखते हुए हम लोग ने अपने यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ली है. जितने भी ऑक्सीजन सिलेंडर से उन सब को रिफिलिंग करवा लिया गया है. ऑक्सीजन प्लांट जहां-जहां है, उनको भी चेक कर लिया गया है और सभी जगह के ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं.

सेनेटाइजर की व्यवस्था
उन्होंने बताया की मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. आरटी पीसीआर जांच जो कोविड़ के लिए करवाई जाती है. उनकी संख्या भी बढ़ा दी गई है और जो भी सर्दी जुखाम बुखार के पेशेंट है. उनकी अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करवाई जा रही है. अगर किसी को भी कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनको अलग से एडमिट किया जाएगा, ताकि कोविड और न फैल सके.

Tags: Chitrakoot News, Coronavirus Case, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *