Corona Cases in India| JN.1 वेरिएंट के 511 मामलों की हुई पुष्टि, 24 घंटों में पांच की मौत, फिर पैर पसार रहा वायरस

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हर बीतते दिन के साथ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के सबवेरिएंट जेएन.1 के मामले भी तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं, जिससे चिंता अधिक हो गई है।

देश में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के अब तक कुल 511 मामले सामने आ चुके हैं। देश के 11 राज्यों में जेएन.1 वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। जेएन.1 के सबसे अधिक मामले कर्नाटक से सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 47, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 15, राजस्थान से चार, तेलंगाना से दो और ओडिशा व हरियाणा में भी एक एक मामले की पुष्टि हो चुकी है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 के तेजी से वैश्विक प्रसार के बाद इसे निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया है लेकिन साथ ही सीमित उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जेएन.1 से उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कम आंका है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देश को कोविड मामलों की संख्या में तेज वृद्धि और जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आने पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है। 

राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा किए गए कोविड-19 से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी, और सांस से संबंधित गंभीर समस्या के मामलों की जिलेवार निगरानी करने और जानकारी देने के लिए कहा गया है।

बीते 24 घंटे में भी आए मामले

देश में बीते 24 घंटों के दौरान 602 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज हुए है। इस दौरान की कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4440 हो गई है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 573 नए मामले सामने आए थे। बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और जेएन.1 सब वेरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इन मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए कहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *