Corona Cases: नए वर्ष से पहले कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा, 24 घंटे में 841 केस, तीन की मौत

नई दिल्ली:

Corona Cases:  नए साल से पहले कोरोना वायरस ने डराना शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 841 नए मामले सामने आए हैं. यह पिछले सात माह में सबसे अधिक हैं. वहीं, वायरस के सक्रिय मामले बीते दिनों 3,997 थे, यह बढ़कर 4,309  हो गए हैं. इसके साथ संक्रमण के कारण तीन नई मौतें सामने आई हैं. यह एक-एक मौतें केरल, कर्नाटक और बिहार में हुई है. देश में कोरोना धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर था कि अचानक नए वैरिएंट जेएन.1 ने दस्तक दे दी. ये अब अब लगातार डबल डिजिट में रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तहरीक-ए-हुर्रियत’ पर सरकार ने कसा शिकंजा, अलगाववाद को बढ़ावा देने के आरोप में संगठन बैन

पांच दिसंबर के बाद से मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को चिंता सताने लगी है. नए वैरिएंट जेएन.1 के आने के बाद से मामलों ने रफ्तार पकड़ी है. जनवरी 2020 में कोरोना के प्रकोप के बाद से अब तक 4.50 करोड़ (4,50,13,272) मामले मिले हैं. वहीं वायरस से 5,33,361 मौतें हो चुकी हैं.

कोरोना को लेकर बरती जा रही सतर्कता 

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है. इसमें से 4.44 करोड़ (4,44,75,602) लोग बीमारी से बाहर आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. अब तक कोविड-19 टीकों के 220.67 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके हैं. 

कोरोना संक्रमित पाई गई 10 वर्षीय बच्ची की मौत

बिहार के रोहतास जिले में पांच दिन पूर्व जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची नोखा क्षेत्र की रहने वाली थी. सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने इस मामले की पुष्टि की है. सिविल सर्जन के अनुसार, गत सोमवार 25 दिसंबर 2023 सैंपल जांच में 10 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजीटीव मिली. उसका इलाज एनएमसीएच जमुहार में चल रहा था. यहां पर उसकी मौत हो गई. उसके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया. 

ऐसा बताया जा रहा है कि बच्ची गया जिला के शेरघाटी में अपने रिश्तेदार के घर किसी समारोह में गई थी. यहां पर राज्य से बाहर रिश्तेदार आए हुए थे. यहां से आने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद जांच में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पूरे परिवार का सैंपल टेस्ट किया गया. उसमें से कोई भी पॉजीटीव नहीं आया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *