Congress ने MP चुनावों में हार के लिए EVM और आंतरिक मतभेद को जिम्मेदार बताया

भोपाल । मध्य प्रदेश में बीते वर्ष नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले कांग्रेस के 164 उम्मीदवारों में से अधिकतर ने शनिवार को यहां आयोजित एक समीक्षा बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया। कुछ उम्मीदवारों ने दावा किया कि हार का कारण आंतरिक मतभेद था और उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कड़ा कदम उठाने की मांग की। भाजपा ने राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में 230 में से 163 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी जबकि कांग्रेस के खाते में महज 66 सीटें आई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *