Congress और INDI गठबंधन देखते रह गये, Samajwadi Party-RLD ने UP में सीटों के बँटवारे की घोषणा भी कर दी

इंडिया गठबंधन में चल रही उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया। हम आपको बता दें कि बसपा मुखिया मायावती पहले ही कह चुकी हैं कि उनकी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा एनडीए सहयोगियों के साथ चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस समय की जो राजनीतिक स्थिति है उसके मुताबिक भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला बसपा तथा समाजवादी पार्टी के गठबंधन से होगा। अभी देखना होगा कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन में कांग्रेस शामिल होती है या नहीं। वैसे समाजवादी पार्टी और आरएलडी की ओर से एकतरफा रूप से गठबंधन की घोषणा इंडिया गठबंधन के लिए तो बहुत बड़ा झटका है ही।

अखिलेश-जयंत ने दिया कांग्रेस को झटका

हम आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये गठबंधन की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई। जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं।’’ ‘एक्स’ पर अखिलेश के ट्वीट को दोबारा पोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें।’’ जयंत चौधरी ने इसके साथ ही अपने पोस्ट के साथ तस्वीरें भी डाली जिसमें वह और अखिलेश यादव हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा, “रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी।” प्रवक्ता अनिल दुबे से जब यह पूछा गया कि रालोद किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा तो उन्होंने इस संबंध में विस्तार से कुछ नहीं बताया। हम आपको यह भी बता दें कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर प्रदेश की 80 में सात सीटें रालोद को लड़ने के लिए देने वाली समाजवादी पार्टी क्या बाकी की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी या उसमें से कांग्रेस तथा अन्य सहयोगी दलों के लिए भी कुछ सीटें छोड़ेगी। हम आपको बता दें कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से 20 सीटों की मांग की है लेकिन सपा का कहना है कि वह 10 से ज्यादा सीटें लड़ने के लिए कांग्रेस को नहीं देगी।

पीडीए के जरिये सपा कर रही बड़ी तैयारी

हम आपको यह भी बता दें कि वैसे तो समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है लेकिन वह अपना एक अलग मोर्चा भी तैयार कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग के लोगों को शामिल कर कैडर तैयार कर रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पीडीए के लिए दी गयी परिभाषा (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों) के भरोसे पार्टी को लगता है कि उसे भाजपा का मुकाबला करने में मदद मिलेगी। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘हम उप्र के सभी बूथों पर ‘पीडीए’ कैडर तैयार कर रहे हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और पार्टी के प्रमुख संगठन इस पर काम कर रहे हैं। राज्य के प्रत्येक बूथ पर पीडीए के 10 प्रभावशाली लोगों को शामिल करने की योजना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बार कैडर तैयार हो जाए तो यहां पार्टी मुख्यालय में उन लोगों का पूरा विवरण होगा और इसका उपयोग पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी के खिलाफ किसी भी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए किया जा सकता है।’’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *