गौहर/दिल्ली: दिल्ली और गुड़गांव के लोग 22 नवंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को हंसी से लोटपोट होने वाले हैं, क्योंकि स्टैंडअप कॉमेडियन ‘गौरव कपूर’ दिल्ली और गुरुग्राम में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. गौरव का लाइव शो बूम-ए क्युलिनरी बार, दिल्ली, में 22 नवंबर, बुधवार की शाम 8:30 बजे, स्टूडियो एक्सओ बार, सेक्टर 29, गुरूग्राम में 2 दिसंबर, शनिवार की दोपहर 2:30 बजे और स्टूडियो एक्सओ बार, सेक्टर 86, गुरूग्राम में 3 दिसंबर, रविवार की दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा. यह सभी शो 1 घंटे के होंगे. गौरव की यूथ फैन फॉलोइंग को देखते हुए, भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद भी की जा रही है.
स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में गौरव एक जाना पहचाना नाम है. इनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी कॉमेडी वीडियो जैसे ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त‘ और ‘बचपन का प्यार‘ से लोग दीवाने हैं. इन्होंने मुंबई में ‘बिग माइक‘, ‘कैनवस लाफ क्लब‘, ‘चलता है‘, और ‘बज़ ऑफ‘ सहित विभिन्न ओपन माइक प्रतियोगिताएं भी जीती हैं.
IMBD रेटिंग 8.2
गौरव को दिल्ली में ‘ऑलमोस्ट फेमस वर्ल्ड टूर‘ के दौरान मिला था वहां उन्होंने ‘वीर दास‘ और ‘रसेल पीटर्स‘ जैसे प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन के साथ शो की शुरुआत की थी. इसके अलावा, उनका शो ‘हाहाकार‘ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी आया है, जिसकी आईएमबीडी (IMBD) रेटिंग 8.2 है.
शो की टिकट खरीदें
यह लाइव शो खासकर 16 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए रखा गया है. सभी शोज की टिकट का रेट भी खासकर यूथ को ध्यान में रखकर रखा गया है, जो कि सिर्फ 999 रुपए ही है. इन सभी शोज की टिकट्स आपको बुकमायशो से उपलब्ध हो जाएंगी.
.
Tags: Comedy Act, Local18, Tv show
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 22:36 IST