CM Yogi News Live: सीएम योगी पहुंचे मुरादाबाद, पासिंग आउट परेड की सलामी ली, कैडेटों को किया सम्मानित

11:43 AM, 16-Mar-2024

कानून का राज स्थापित करने में पुलिस महत्वपूर्ण 

सीएम योगी ने कहा कि अब आधुनिक पुलिसिंग का दौर है। साइबर क्राइम से निपटने के सभी तरीकों को जानना और समझना जरूरी है। एक जुलाई से तीन नए कानून लागू होने हैं। सभी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इस पर कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान इन कानूनों के बारे में बताया गया है। अपराध नियंत्रण के साथ, कानून का राज स्थापित करने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है।

 

11:35 AM, 16-Mar-2024

 मुख्य अतिथि ने इनका किया सम्मान 

पुलिस अकादमी 

चंदन कुमार मिश्र, सर्वांग सर्वाेत्तम 

खुर्शीद आलम, आउट डोर 

सौरभ कुमार, इनडोर 

पीटीएस 

हर्षिता सिंह, सर्वांग सर्वाेत्तम

किरन कठायत, आउट डोर 

आकांक्षा तिवारी, इनडोर 

पीटीसी 

आशीष सिंह, सर्वांग सर्वाेत्तम 

अमोल सिंह, इनडोर 

यदुवीर सिंह, आउट डोर

11:04 AM, 16-Mar-2024


मुरादाबाद में पासिंग आउट परेड के दौरान प्रशिक्षु दरोगा
– फोटो : अमर उजाला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंच गए हैं। पुलिस लाइन में बनाए गए हैलीपेड में उनका अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे पासिंग आउट परेड कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना हुए। पुलिस अकादमी, पीटीएस और पीटीसी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद 2764 दरोगा उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए। पुलिस अकादमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली, जबकि पीटीएस में 889 महिला दरोगा के बैच को एडीजी ए सतीश गणेश ने शपथ दिलाई। इनके अलावा पीटीसी में आयोजित परेड की सलामी एडीजी अमित चंद्रा ने सलामी ली और शपथ दिलाई।

 

10:34 AM, 16-Mar-2024

डीएम व एसएसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन ग्राउंड तथा सर्किट हाउस के पीछे मुख्यमंत्री के सभा स्थल वाले मैदान पर पहुंच डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना ने सुरक्षा व्यवस्था व तैयारी आदि का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारी को लेकर कार्य की समीक्षा की। सीएम के आने वाले मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ साफ-सफाई के भी निर्देश अधीनस्थों को दिए। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार यादव ने भी सर्किट हाउस के पीछे स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच कर वहां सफाई, जल निकास आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

 

 

 

 

10:33 AM, 16-Mar-2024

सीएम के आगमन को लेकर कुछ स्कूल रहेंगे बंद

सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन पर रास्ते में पड़ने वाले स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि इन स्कूलों में आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज, स्प्रिंगफील्ड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल, वीकेएस पब्लिक स्कूल, स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, दिव्या सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बुद्धि विहार, गोविंद वल्लभपंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल और श्री साईं कन्या इंटर कॉलेज हैं। 

 

 

 

 

10:32 AM, 16-Mar-2024

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। पहली लेयर में एसजीपी कमांडो, दूसरी लेयर में पीएसी जवान और तीसरी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए एसपी, एएसपी, सीओ और इंस्पेक्टर समेत 600 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल बुद्धि विहार में अधिक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए 9 एएसपी, 30 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर और करीब 500 एसआई और सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएसी जवानों की दो कंपनी तैनात की गई हैं। सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। 

 

 

 

10:27 AM, 16-Mar-2024

रामपुर में भी होगी जनसभा

दोपहर एक बजे वहां से कार से 1: 05 बजे हेलीपैड सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां से राजकीय हेलीकाप्टर से 1:25 बजे पुलिस लाइन रामपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा 1:30 बजे स्वार रोड स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम जाएंगे। जहां वह 2:30 बजे तक रह कर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व जनसभा करेंगे। उसके बाद कार से 2:35 बजे हेलीपैड रामपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से 2:50 बजे मूंढापांडे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से राजकीय वायुयान से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

 

 

 

10:25 AM, 16-Mar-2024

सर्किट हाउस के पीछे होगी जनसभा 

डीएम मानवेंद्र सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से 10:40 बजे मूंढापांडे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से राजकीय हेलीकाप्टर से 10:55 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा 11:00 बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी परेड ग्राउंड पहुंच प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। सीएम वहां करीब एक घंटा तक रुकेंगे। उसके बाद कार से 12:10 बजे सर्किट हाउस के पीछे स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 

 

 

 

 

10:18 AM, 16-Mar-2024

60 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण 

मुख्यमंत्री 220 करोड़ रुपये की लागत वाली 60 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह 169.58 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय विश्वविद्यालय समेत 293 करोड़ रुपये की 52 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

 

 

 

 

10:18 AM, 16-Mar-2024

आज ढाई घंटे शहर में रहेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर में ढाई घंटे रहेंगे। वह 513 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले वह डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। वहीं बुद्धि विहार के मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *