सीएम योगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्तूबर को नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि रूट डायवर्जन से लेकर पार्किंग व्यवस्था से लेकर बाहरी और आंतरिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। नुमाइश मैदान के पास जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बाहरी डायवर्जन
सुबह आठ बजे से कार्यकम समाप्ति तक
- दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर आने वाले सभी भारी वाहन जिनको एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाना है, वह शहर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन दौरऊ मोड़, गभाना से डायवर्ट होकर खैर, इगलास, सासनी, सिकंदराराऊ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- खैर, टप्पल की तरफ से शहर, खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इनको कस्बा से ही गोंडा, इगलास की तरफ डायवर्ट कर रवाना किया जाएगा।
- मथुरा-इगलास से शहर आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इनको इगलास के गोंडा तिराहा से ही सासनी, हाथरस, गोंडा, खैर की तरफ डायवर्ट कर रवाना किया जाएगा।
- आगरा से शहर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को वन चेतना केंद्र, दाऊद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास, गोंडा भेजा जाएगा।
- कानपुर-एटा की तरफ से शहर आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इनको नानऊ नहर /पनैठी से सासनी/ इगलास / गोंडा / खैर/ गभाना एवं गंगीरी, छर्रा होते हुए अतरौली की तरफ भेजा जाएगा।
- रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन अतरौली अवंतीबाई चौराहा से छर्रा, गंगीरी, कासगंज एवं छतारी, पहासू, अनूपशहर की ओर भेजे जाएंगे।
- बुलंदशहर- डिबाई से अलीगढ़ शहर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इनको सुमेरा झाल जवां से बरौली, गभाना की तरफ भेजा जाएगा। वहीं, दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मुरादाबाद जाना है। वह कटरा मोड़, गभाना से डायवर्ट होकर जवां- सुमेरा झाल होते हुए मुरादाबाद जाएंगे।