CM Kejriwal को DMRC के कार्यक्रम में नहीं बुलाना ओछी मानसिकता का परिचायक: आतिशी

’’ आतिशी ने कहा, ‘‘ केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समन्वय से दिल्ली मेट्रो ने एक प्रभावशाली बुनियादी ढांचा स्थापित किया है। इसलिए मेट्रो लाइन के उद्घाटन में मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया जाना बेहद निराशाजनक है। ’’

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को एक नयी मेट्रो लाइन के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे केंद्र की ओछी मानसिकता का पता चलता है।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया और दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित हिस्से का उद्घाटन किया जो द्वारका सेक्टर-21 को यशोभूमि द्वारका-25 से जोड़ती है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आतिशी, जो मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने पर ‘विलाप’ कर रही हैं, उन्हें दिल्लीवासियों के कई सवालों का जवाब देने की जरूरत है और यह बताना होगा कि क्या टीम केजरीवाल दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित किसी भी परियोजना के उद्घाटन के लिए विधानसभा में विपक्ष के नेता को आमंत्रित करने का एक उदाहरण दे सकती है।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) में केंद्र और दिल्ली सरकार की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आतिशी ने कहा, ‘‘ इसका मतलब है कि आधी धनराशि दिल्ली सरकार द्वारा और आधा हिस्सा केंद्र द्वारा खर्च किया जाता है। लेकिन इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री को बुलाना महत्वपूर्ण नहीं समझा गया। मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहती हूं कि वह सभी राज्य सरकारों के संरक्षक हैं। उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।’’

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ने कहा कि डीएमआरसी के कार्यक्रम में केजरीवाल को आमंत्रित नहीं करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। यह अत्यंत निराशा की बात है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को उद्घाटन में आमंत्रित करना उचित नहीं समझा।

’’
आतिशी ने कहा, ‘‘ केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समन्वय से दिल्ली मेट्रो ने एक प्रभावशाली बुनियादी ढांचा स्थापित किया है। इसलिए मेट्रो लाइन के उद्घाटन में मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया जाना बेहद निराशाजनक है। ’’

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि दिल्ली देश की राजधानी है, अगर हमें दिल्ली का विकास करना है तो केंद्र और दिल्ली सरकार को मिलकर काम करना होगा। दिल्ली सरकार केंद्र के साथ मिलकर सहयोग करने को तैयार है। हालांकि, यह एक अभिभावक की जिम्मेदारी होती है कि वह दिल्ली सरकार को निर्णय लेने में शामिल करे। ’’

इस बीच, मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने किसी भी परियोजना के उद्घाटन के लिए उपराज्यपाल को आमंत्रित तक नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *