CM यादव ने महालक्ष्मी मंदिर में किए दर्शन, कहा- अरब तक विराजित हैं राम

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जोरासी में बुधवार को मां महालक्ष्मी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर उन्होंने मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही जौरासी में 14 करोड़ की लागत से बने मां लक्ष्मी मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन शुरू हुए. जौरासी में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने CM डॉ मोहन यादव का स्वागत किया. CM ने सबसे पहले जौरासी हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन कर आशीर्वाद लिए. इसके बाद CM महालक्ष्मी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए जहां CM ने मां महालक्ष्मी के पूजन दर्शन किए. मंदिर प्रांगण में CM ने भक्तों का अभिनंदन किया.

अवध से लेकर अरब तक भगवान राम विराजित हैं. 56 इंच वाले ने ये करके दिखाया है, ये बयान ग्वालियर के जोरासी गांव में आयोजित मां अष्ट महालक्ष्मी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सीएम ने अपने संबोधन में दिया. जौरासी हनुमान मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में CM के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये सनातन संस्कृति की परंपरा है. आज जौरासी जैसे छोटे से स्थान पर भव्य मंदिर बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है. ये सुखद है कि अभी 22 जनवरी को प्रभु राम अयोध्या में मुस्कुराए हैं. अयोध्या तो ठीक अब अवध से अरब तक भगावन राम विराजित हैं. 20 साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान हमारे शंकराचार्य अरब गए थे, शंकराचार्य सनातन वेशभूषा में थे. दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस की सरकार थी और हमारे शंकराचार्य को अरब में हवाई अड्डे पर उतरने नहीं दिया गया. शंकराचार्य जी की वेशभूषा, रुद्राक्ष की माला, माथे पर त्रिपुंड त्रिशूल था. इसके चलते उन्हें उतार दिया, लेकिन आज हमें इस बात की प्रसन्नता की 56 इंच के सीने वाले ने अरब में बड़ा मंदिर बनाकर हमारी सांस्कृतिक ध्वजा को लहराने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: Unique Startup: विदेश से भी बुक कर सकेंगे पंडित, मदद करेगी ये वेबसाइट, गूगल में मिली है 4.9 रेटिंग 

सीएम ने कहा कि जौरासी का महालक्ष्मी मन्दिर अद्भुत है. हम साल में एक बार दीवाली पर पूजा करते है और पूरा साल आनंद से आशीर्वाद देती है. आप तो इतने भाग्यशाली हो कि अष्ट महालक्ष्मी यहां पर विराजित है, इन सभी माता का आशीर्वाद आपके ऊपर है. उन्होंने कहा कि हमने एक मंत्रीमंडलीय उपसमिति बनाई है. प्रदेश भर के ग्रामीण- शहर के ऐसे जो भी मंदिर, देवस्थान है सब की सूची बनाकर के धर्मस्य, राजस्व, पर्यटन, टूरिज्म सारे विभाग मिलकर संयुक्त रूप से सभी देवस्थानों की व्यवस्था बेहतर करेंगे, जिससे सभी धार्मिक स्थलों के महत्व को फिर से स्थापित करेंगे.

Tags: Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *