भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव निपट गए. अब बड़ा सवाल है कि यहां मुख्यमंत्री कौन बनेगा. चुनाव में इस बार इतने सारे दिग्गज उतरे थे कि हर नाम पर अब कयास लगाए जा रहे हैं. सबसे बड़ी चर्चा इस बात पर है कि शिवराज को फिर मिलेगा एमपी का राज या कोई और. इन अटकलों के बीच खुद शिवराज सिंह चौहान का बयान आ गया है. उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए रेस जारी है. शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक सब चुनाव जीत चुके हैं. इसलिए अटकलें जारी हैं.
मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं
मुख्यमंत्री पद की रेस के बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैंने कभी पद के लिए काम नहीं किया. पार्टी ने मुझे जब जो कहा और जितना मुझमें सामर्थ्य था उस सामर्थ्य को झोंक कर ये सब काम पूरा करने का प्रयास किया. मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार ना पहले कभी रहा और ना आज हूँ. एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव के साथ पार्टी के लिए करता रहूंगा.
ये भी पढ़ें- Breaking : सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड का आरोपी पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत गिरफ्तार
मैं दिल्ली नहीं जा रहा हूं…
सीएम शिवराज ने कहा मैं दिल्ली नहीं जा रहा हूं. मैं दिल्ली की जगह कल छिंदवाड़ा जाऊंगा. वहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा छिंदवाड़ा में हम सारी सीट हारे हैं. अब हमें लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना है. इस बार छिंदवाड़ा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा होगा.
…फिर कांग्रेस कैसे जीती
चुनाव में गड़बड़ी और ईवीएम में छेड़छाड़ के कांग्रेस के आरोप पर शिवराज सिंह चौहान ने पूछा अगर ईवीएम में गड़बड़ी है तो फिर छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट कांग्रेस कैसे जीत गयी. उनके पास EVM पर सवाल उठाने के अलावा दूसरा कोई मुद्दा नहीं है.
लाड़ली बहनों के बीच भैया
चुनाव से फुरसत होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल की नया बसेरा बस्ती में लाड़ली बहनों के बीच पहुंचे. उनके साथ बैठकर चर्चा की.
10 तारीख को नयी किश्त
लाडली बहना योजना की नयी किश्त 10 तारीख को आ जाएगी. सीएम ने ट्विट में लिखा मेरी लाडली बहनों-आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अद्भुत है. मैं बहनों का आभारी हूं.आपके भाई की सदैव ये कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे, कोई काटा ना रहे. मैं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करता रहूंगा.10 तारीख आ रही है। लाडली बहन की राशि अब आपके खाते में फिर डाली जाएगी. इसे बढ़ाते बढ़ाते 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे.
.
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 18:04 IST