CM नीतीश के बयान से बिहार में सियासी हलचल, अब भाजपा भी दे रही सिग्नल, समझिये मायने

पटना. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी दोस्ती व्यक्तिगत होती है. रही बात भाजपा नेताओं से दोस्ती की तोभाजपा की लड़ाई किसी हिंदुस्तानी से नहीं है, तो फिर हमारी लड़ाई नीतीश कुमार से कैसे हो सकती है? साफ है कि सम्राट चौधरी का यह बयान बिहार की आगामी राजनीति के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, नीतीश कुमार जी से हमारी व्यक्तिगत लड़ाई कैसे हो सकती है? भाजपा एक सिंद्धांत से चलने वाली पार्टी है. हमलोग का सिद्धांत में किसी से व्यक्तिगत लड़ाई की बात ही नहीं है. इस देश में रहने वाले सभी लोग हमारे अपने हैं और मित्र है.

भाजपा अध्यक्ष ने भाजपा से दोस्ती को लेकर सीएम नीतीश के दिए बयान पर आगे कहा कि, भाजपा एक पार्टी है, समूह है ये कोई गैंग नहीं है. कुछ लोग गैंग चलाते हैं. भाजपा इस देश को आगे करने के लिए कभी-कभी पार्टी को भी विलीन करने का काम 1977 में किया. इसलिए भाजपा के लिए सैद्धांतिक रूप से साफ है कि देश के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकती है. नीतीश कुमार को तो धन्यवाद देना ही चाहिए.

CM नीतीश के बयान से बिहार में सियासी हलचल, अब भाजपा भी दे रही सिग्नल, समझिये मायने

सम्राट चौधरी ने आगे कहा, नीतीश कुमार को सुबह, शाम, दोपहर दिन भर में 20 बार उठते-बैठते नीतीश कुमार जी को पीएम मोदी को धन्यवाद देना ही चाहिए. इसलिए उनसे दोस्ती में कोई हमें परहेज नहीं है. उनसे हमारी व्यक्तिगत लड़ाई कहा है. हमसे तो यही कहना चाहते हैं कि नीतीश कुमार से हमारी कोई दुश्मनी है ही नहीं.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने मोतिहारी में आज कहा कि- जब तक जिंदा हैं, तब तक भाजपा नेताओं से दोस्ती बनी रहेगी. बिहार के मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को कोसते हुए कहा कि बिहार को केंद्रीय विश्वविद्यालय दिए जाने को लेकर उनकी बात ही नहीं सुनी गई थी. वो तो 2014 में जब नयी सरकार बनी तो उनकी बात मानी गई.

हालांकि यहां यह भी बता दें कि जदयू की ओर से भाजपा से नजदीकियों की खबरों का खंडन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी को लेकर छलके प्रेम पर जेडीयू के बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि इसका मतलब वो नहीं जैसा  लोग समझ रहे हैं. भाजपा के साथ जाने का कोई सवाल नहीं.

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, लोकसभा चुनाव राजनीति

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *