CM नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप, कुशवाहा की RLJD ने लालू यादव पर उठाई उंगली, वजह भी बताई

हाइलाइट्स

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश का बड़ा आरोप लगाया.
आरएलजेडी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के ऊपर उठाई उंगली, सीएम नीतीश से साजिश का आरोप.
आरएलजेडी के माधव आनंद ने कहा-बेटे को मुख्यमंत्री बनने के लिए कहीं लालू यादव की साजिश तो नहीं?

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति के क्षेत्र में अपने मर्यादित व्यवहार के लिए सम्मान पाते रहने वाले बिरले नेताओं में शामिल रहे हैं. लेकिन, हाल के दिनों में बिहार विधानमंडल में उनके द्वारा महिलाओं को लेकर की गई विवादित टिप्पणी और इसके एक दिन बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ उनके द्वारा किए गए सलूक से वे भी अब सवालों के घेरे में आ गए हैं. नीतीश कुमार के साथ राजनीति कर चुके लोगों को भी सीएम नीतीश का ऐसा आचरण गले नहीं उतर रहा. पक्ष-विपक्ष के कई नेता सीएम नीतीश कुमार को मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं, तो कुछ इसके पीछे गहरी साजिश देख रहे हैं. इसी क्रम में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साजिश का बड़ा आरोप लगाया है.

आरएलजेडी ने इसके लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर उंगली उठाते हुए जांच की मांग की है. आरएलजेडी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई है, कहीं ऐसा तो नहीं कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के चक्कर में इस तरह की साजिश रच रहे हैं ? आरएलजेडी प्रवक्ता ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए कहा, इसकी उचित तरीके से जांच कराई जाए और मुख्यमंत्री का उचित इलाज कराने की व्यवस्था की जाए.

बता दें कि हाल में ही नीतीश कुमार ने पहले महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी, फिर इसके एक दिन बाद अचानक ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तुम-तड़ाक करने लगे. खास बात यह कि ये दोनों ही घटनाएं विधानमंडल में घटित हुई थीं. हालांकि, महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी तो मांग ली, लेकिन अगले ही दिन मांझी से दुर्व्यवहार कर फिर नये विवाद को जन्म दे दिया. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने भी सीएम नीतीश को मानसिक बीमार बता दिया.

CM नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप, कुशवाहा की RLJD ने लालू यादव पर उठाई उंगली, वजह भी बताई

हालांकि, जिस प्रकार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया इससे सियासत में नयी गर्मी भी महसूस की जाने लगी. भाजपा के नेताओं ने तो यह भी सवाल पूछ लिया कि क्या लालू यादव या तेजस्वी यादव अपने परिवार के बीच में बैठकर नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए बयान को सुन सकेंगे? हालांकि, लालू यादव के परिवार की ओर से इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया, लेकिन इसका खंडन भी नहीं किया गया.

दूसरी ओर इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर जिस प्रकार सीएम नीतीश का बचाव किया इसने भी कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया. इतना ही नहीं जिस प्रकार सीएम नीतीश के जीतन राम मांझी पर बोलते हुए मंत्री विजय कुमार ने सीएम को लगातार रोकने की कोशिश की, वहीं, बगल में बैठे तेजस्वी यादव ने इसको लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिखाई, इसको लेकर बिहार की सियासत में सवाल दर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Jitan ram Manjhi, Lalu Yadav News, Upendra kushwaha

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *