मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद अब सीएम के सारे कार्यक्रम रद्द हो गए हैं.
CM Nitish Kumar (Photo Credit: फाइल फोटो )
highlights
- नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई अचानक
- सीएम के सारे कार्यक्रम हो गए हैं रद्द
- मुख्यमंत्री को हुआ है सीजनल फ्लू
Patna:
राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद अब सीएम के सारे कार्यक्रम रद्द हो गए हैं. बता दें कि आज नीतीश कुमार राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन अब वो उद्घाटन करने नहीं जाएंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है. फिलहाल वो सीएम हाउस में ही डॉक्टर की निगरानी में हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को सीजनल फ्लू हुआ है. जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं.
सारे कार्यक्रम को कर दिया गया रद्द
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को बुखार के साथ साथ सर्दी-खांसी भी है. जिससे वो काफी परेशान हैं. मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने के कारण अब उनके सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. वो आज किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. जो भी कार्यक्रम पहले से तय थे सभी को रद्द कर दिया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि वो अपने आवास पर ही जो भी जरूरी फाइले हैं उनका निपटारा करेंगे.
मुख्यमंत्री नहीं करेंगे अब उद्घाटन
आपको बता दें कि 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक राजगीर महोत्सव होना है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करने वाले थे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करने वाले थे, लेकिन सीएम की तबीयत बिगड़ने के कारण अब इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नहीं करेंगे. इस महोत्सव का स्थान वैसे तो पांच बार अब तक बदल चुका है. सबसे पहले इसकी शुरुआत सोन भंडार के पास से हुई थी.
First Published : 30 Nov 2023, 11:55:37 AM