CM शिवराज चौहान के घर कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, जानिए मध्य प्रदेश में आज क्या खास

आज मध्य प्रदेश में कई खास कार्यक्रम होने जा रहे हैं। सबसे विशेष मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के घर होने वाली कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगा। कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इंदौर इच्छापुर मार्ग से ओंकारेंश्वर तक 4 लेन सड़क का प्रस्ताव, मालीवाया से सलकनपुर नीलकछार तक फोरलेन मार्ग का प्रस्ताव, नागौद से सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव पेश करने की तैयारी चल रही है।

बैठक में पेश किए जाएंगे यह प्रस्ताव

शाहपुर रंगोली गिरवर भोपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर में सीवेज पंप हाउस, लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओवर का निर्माण, ग्वालियर शहर में महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी AB रोड तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलीवेटेड कॉरिडोर/फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों की सौगातों पर चर्चा हो सकती है।

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा संभव

बैठक में वित्त विभाग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर भी विचार विमर्श हो सकता है। फसल बीमा योजना की राज्य तकनीकी सहायक इकाई का गठन, नवगठित निवाड़ी जिले के लिए विभागीय अमले समेत कार्यालय खोलने की स्वीकृति, धान की मिलिंग के लिए प्रोत्साहन एवं अपग्रेडेशन राशि का निर्धारण भी हो सकता है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों को पेश होने के आदेश हैं। इन सभी के अलावा बैठक में कई और मुद्दे भी रखे जा सकते हैं।

– विज्ञापन –

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *