Clean Water: फिनलैंड की मदद से साफ होगा हरियाण के सुखराली गांव के तालाब का पानी, जानें-कैसे

गुरुग्राम. महात्मा गाँधी जयंती के मौके पर साइबर सिटी में सुखराली गाँव के तालाब के कायाकल्प करने के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ हुआ. तालाब के कायाकल्प पायलट प्रोजेक्ट में फिनलैंड देश की तरफ से बड़ी भागीदारी दिखते हुए इस प्रोजेक्ट में अपने पैसो से पानी को साफ़ रखने का यंत्र लगाया है, ताकि सुखराली गाँव के तालाब का पानी कभी गंदा ना हो. इस मौके पर सूक्ष्म एवं  सिंचाई कमान प्राधिकरण क्षेत्र के एडमिनिस्ट्रेटर सतबीर कादयान के साथ साथ फिनलैंड के एम्बेस्डर किम्मो लहडवर्टो भी मौजूद रहे.

सतबीर कादयान की मानें तो अगस्त महीने में हरियाणा में तीन दिवसीय वॉटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था, जिसके बाद फिनलैंड ने हरियाणा राज्य में साफ पानी के लिए अपनी रुचि दिखाई.  सुखराली गाँव में शुरू हुए पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से गाँव में  तालाब के पानी को साफ़ रखा जाएगा. अगर पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो आगे इस बात पर ध्यान जाएगा कि आगे इस तकनीक को कम कॉस्ट में कैसे कंटीन्यू किया जा सके.

फिनलैंड के एम्बेस्डर की मानें तो भारत के ग्रामीणों इलाकों में पानी के नेचुरल सोर्स तो है, लेकिन उनका पानी हमेशा साफ़ रहे इसके सुखराली में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इसके तहत सुखराली गाँव के तालाब में एक यंत्र लगाया जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में सड़कों का बहता अपनी तालाब तक आता है उसे साफ़ रखा जा सके.

Clean Water: फिनलैंड की मदद से साफ होगा हरियाण के सुखराली गांव के तालाब का पानी, जानें-कैसे

लोगों को होगा फायदा-पार्षद

स्थानीय पार्षद की मानें तो ये बहुत ही सौभाग्य के बात है कि सुखराली गाँव के तालाब के पानी साफ़ रखने के लिए फिनलैंड देश ने अपनी रुचि दिखाई. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद ने केवल तालाब सुरक्षित रहेगा बल्कि तालाब में हमेशा साफ पानी के कारण बदबू और उनसे होने वाली बीमारियों से भी निजात मिलेगी. बहराल, ये पायलट प्रोजेक्ट कितना कारगर साबित होता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

Tags: Clean water, Drinking Water, Haryana CM, Haryana News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *