Clean Diwali : क्या पानी की बौछार से काम होगा दिवाली का प्रदूषण? हापुड़ में शुरू किया गया विशेष अभियान

अभिषेक माथुर/हापुड़. दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर दिवाली के बाद प्रदूषण का लेवल बढ़ गया है. हापुड़ जिले में दीवाली पर पटाखों से हुए प्रदूषण की धुलाई के लिए यहां विशेष अभियान चलाया गया. यहां नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम ने शहर की सड़कों पर ही नहीं, बल्कि पेड़-पौधों और पार्कों में पानी का छिड़काव कर प्रदूषण का स्तर कम करने का प्रयास किया. हवा में घुले प्रदूषण की रोकथाम के लिए चलाए गए नगर पालिका के इस अभियान की लोगों ने सराहना भी की.

आपको बता दें कि दिवाली से पूर्व हुई बारिश के कारण प्रदूषण का लेवल सही हो गया था. लोगों ने प्रदूषण के स्तर में सुधार होने पर राहत की सांस ली थी. लेकिन दीवाली पर एक बार फिर जमकर आतिशबाजी होने के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित हापुड़ जिला भी प्रदूषण की चपेट में आ गया. आसमान में धुंध की चादर लिपटी हुई दिखाई देने लगी. हवा में घुले प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने विशेष रूप से धुलाई अभियान चलाया.

प्रदूषण से निपटने के लिए चलाया गया विशेष अभियान
अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ तिवारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले की सड़कों ही नहीं, बल्कि पार्कों और पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया गया. उन्होंने बताया कि छिड़काव से प्रदूषण का स्तर काफी कम हो जाता है. जिसकी वजह से दीवाली के प्रदूषण को कम करने के लिए अभियान चलाया गया.

कूड़ा जलाने पर होगी कार्रवाई
हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ तिवारी ने बताया कि नगर पालिका जिले की साफ-सफाई को लेकर बेहद गंभीर है. शहर की सड़कों पर से कूड़ा तत्काल उठवाया जा रहा है. इसकी वजह ये है कि कहीं इकठ्ठे किये गये कूढ़े में किसी स्थानीय द्वारा आग न लगाई जाए. इसके लिए सफाई कर्मियों की अलग-अलग टीमों का गठन कर तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि यदि किसी के द्वारा कूड़ा जलाया भी जा रहा है, तो उस पर जुर्माने आदि की कार्रवाई भी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा की जा रही है.

Tags: Air Pollution AQI Level, Air Pollution Red Zone, Ghaziabad News, Hapur News, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *