CLAT 2024 Registration: CLAT परीक्षा में शामिल होने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, पहले प्रयास में क्रैक कर सकेंगे Exam

वकालत के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए हर साल CLAT 2024 परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। इस परीत्रा में हर साल लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं। लेकिन इस हाई कंपटीशन के दौर में बेस्ट लॉ कॉलेज में अपनी सीट पक्की करना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में जरूरी है कि आपकी तैयारी एकदम पक्की होनी चाहिए। 

बता दें कि क्लैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है। क्लैट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 नवंबर 2023 है। वहीं यह एग्जाम 3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। अगर आप भी पहली बार में इस एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं, तो आपको इन 5 बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि आपकी तैयारी कहां तक पहुंची है।

CLAT 2024 का सिलेबस

अगर आप भी क्लैट परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको परीक्षा का सिलेबस देखना चाहिए। सबसे पहले सिलेबस को चेक करें और फिर पिछले साल के सिलेबस को देखें। इससे आपको बता चलेगा कि परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है। CLAT Syllabus देखने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न

क्लैट परीक्षा का सिलेबस चेक करने के बाद आपको एग्जाम के पैटर्न पर फोकस करना चाहिए। क्योंकि इस साल क्लैट के परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुआ है। इस साल से क्लैट परीक्षा 120 अंकों के लिए आयोजित होगी। इससे पहले यह परीक्षा 150 अंको के लिए होती थी। इसलिए एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझने के बाद यह तय करें कि इस निर्धारित समय में आप पेपर सॉल्व कैसे करेंगे।

ऐसे करें एग्जाम की तैयारी

हर स्टूडेंट्स की अपनी-अपनी क्षमता होती है। इसलिए सिलेबस को देखने के बाद आप तय करें कि आपको कैसे तैयारी कर सकते हैं। अगर आपको लगता है आप बिना कोचिंग के तैयारी कर सकते हैं। तो सिलेबस के अनुसार स्टडी मैटेरियल जुटाएं। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपको कोचिंग करने की आवश्यकता है तो आप फौरन कोचिंग कर लें।

स्टडी मैटेरियल

अगर आपको एक बार में ही क्लैट परीक्षा में सफलता पानी है। तो आप अपने स्टडी मैटेरियल को हल्के में लेने की भूल ना करें। परीक्षा के लिए कौन सा स्टडी मैटेरियल अच्छा रहेगा। इस बारे में भी जानकारी जुटा लें। इसके लिए आप क्लैट टॉपर्स का इंटरव्यू देखें। या फिर किसी टॉपर से बात करें और उनसे जानें कि उन्होंने किस तरह से परीक्षा की तैयारी की थी।

कितनी पक्की आपकी तैयारी

परीक्षा में शामिल होने से पहले यह जरूर जाचें कि आपकी तैयारी कितनी पक्की है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें। अगर आप कोचिंग आदि कर रहे हैं, तो कोचिंग में होने वाले मॉक टेस्ट में जरूर शामिल हों। वहीं घर पर तैयारी करने वाले छात्र पुराने पेपर सॉल्व कर सकते हैं। आप कोशिश करें कि तय समय में पेपर सॉल्व करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी कितनी पक्की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *