मां बाप का सपना होता है कि उसका बेटा आईएएस आईपीएस बने. किसी किसी का सपना होता है जज बने, जो मां-बाप अपने बेटे को जज बनाने का सपना देख रहे हो. उनके लिए यह एक अच्छा मौका है. शर्त इतनी है कि आपके बेटे ने एलएलबी की हो और बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्यता ली हो तो तुरंत आवेदन करा दीजिए.
कहां निकली है भर्ती
सिविल जजों के पदों पर भर्तियां हरियाणा में निकली हैं. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से ज्यूडिशियल सर्विस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें यह बताया गया है कि सिविल जज के कितने पदों पर वैकेंसी होनी हैं. बता दें कि आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 174 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
आवेदन कब तक
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से समय समयय पर हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसी के माध्यम से प्रदेश में सिविल जजों की नियुक्तियां की जाती हैं. बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है, जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करना हो वह इससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा मार्च 2024 में होगी. जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए ऑप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है, वहीं सभी वर्ग की लडकियों के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है. इसी तरह एससी व अन्य वर्ग के लिए भी यह फीस 250 रुपये ही है.
किसके लिए कितनी वैकेंसी
हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस के तहत कुल 174 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें एंटीसिपेटेड पोस्ट पर 45 भर्तियां की जाएंगी. इसके बाद 129 शेष पदों में से जनरल कैटेगरी के कुल 101 पद होंगे, वहीं ओबीसी के लिए 20 पद, एससी एसी के लिए 39 पद हैं. ईडब्ल्यूएस के लिए 14 पद आरक्षित हैं. इसमें एक्स आर्मीमैन जनरल कैटेगरी के लिए भी चार पद, एससी के लिए एक पद हैं. इसलिए जो भी अभ्यर्थी इन वर्गों के अंतर्गत आते हैं वह अपना मूल दस्तावेज तैयार कर लें.
कौन कर सकता है अप्लाई?
सिविल जज के इन पदों पर आवेदन करने की पहली शर्त है वकालत की डिग्री यानि कि एलएलबी होना चाहिए. दूसरी शर्त है कि उसके पास डिग्री के साथ साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्यता हो. इसके अलावा उसके पास बतौर वकील काम करने का अनुभव हो. अगर आयु की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल से ज्यादा और 42 साल से कम उम्र वाले ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें हरियाणा के शेडयूल कास्ट व बैकवर्ड क्लास के लिए 5 साल की छूट दी गई है.
.
Tags: Govt Jobs, Jobs in india, Jobs news, Sarkari Naukri, UPSC
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 12:57 IST