Churu Fire News : जिले के सादुलपुर में एक बंद मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से मकान में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी अनुसार सादुलपुर के वार्ड 33 में स्थित कृष्णा पूनिया पत्नी सतवीर पुनिया के मकान में आज शाम अचानक शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गई.
आग लगाने के कारण मकान धूं धूं कर जलकर राख हो गया. गनीमत रही की हादसे के समय मकान में कोई नहीं था. आग लगने के कारण घर में रखे फर्नीचर, टीवी फ्रिज सहित इलेक्ट्रॉनिक आइटम व अन्य कीमती सामान चलकर राख हो गया.
सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने अपनी अपनी ओर से आग पर काबू पाने के कयास शुरू किये. दमकल व आम लोगों के प्रयास से करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- Alwar Crime : गैस कटर से चोरों ने काट दी ATM मशीन… उड़ा ले गए 87 हजार रुपये…फिर सबूत मिटाने के लिए लगा दी आग
घटना के समय मकान मालिक कृष्णा पूनिया अपने बच्चों के पास हनुमानगढ़ गई हुई थी. घर में सिर्फ 14वर्षीय एक बच्चा था, वह भी हादसे के समय बाहर खेल रहा था, आग लगने के कारण मकान का छत जलकर राख हो गए। वहीं आग रसोई में सिलेंडर तक नहीं पहुंची इससे पहले ही लोगों ने अपनी अपनी ओर से प्रयास कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन हादसे में मकान पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.