Churu News: चूरू जिले में सोमवार को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. एक तरफ जहां जिले में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई, वहीं, सुजानगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम में सर्दी का असर भी बढ़ गया है.
बेमौसम बदलाव और ओले गिरने से फसल खराबे की संभावना से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. जिले की कई तहसीलों पर जमकर बरसात हुई. मौसम में बदलाव से जिले भर में ठंडक बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- Hanumangarh जिले में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान
जानकारी के अनुसार, सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने अचानक से पलटी मारी. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते चूरू के सुजानगढ़ समेत कई जिलों में न केवल बारिश हुई बल्कि मेघ गर्जन के साथ ओले भी गिरे. इतना ही नहीं, साथ में यह भी कहा जा रहा है कि आज मंगलवार को भी राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम तगड़ा झटका दे सकता है.
जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो 20 फरवरी यानी कि आज मंगलवार को कई इलाकों में जमकर वाले गिर सकते हैं. बेमौसम हुई बारिश के साथ-साथ ओले गिरने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई हैं. बताया जा रहा है कि ओले गिरने से रबी की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. खास करके गेहूं और सरसों की फसल खराब होने से किसान काफी परेशान हैं.
#Churu जिले में मौसम का बदला मिजाज
तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बरसात, सुजानगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, ओले गिरने से फसल खराबे की संभावना से किसान चिंतित, जिले की कई तहसीलों पर जारी है बरसात, मौसम में बदलाव से जिले भर में बढ़ी ठंडक@DmChuru @navratan9414 #LatestNews… pic.twitter.com/WSo7CwAo2W
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 19, 2024
फसल कितनी बर्बाद हुई है, इसका पता फसल खराबे के सर्वे रिपोर्ट के बाद पता चलेगा. बता दें कि मौसम विभाग में पहले से ही चूरू में अलर्ट जारी किया था. सोमवार को शाम को अचानक से तेज बदल गरजना शुरू हो गए. इसके बाद सुजानगढ़ समेत कई हिस्सों में ओले गिरे. बता दें कि रबी के सीजन में कई हेक्टेयर में फसलों की बिजाई की गई है, वहीं मार्च के महीने में भी फसलों की कटाई होनी थी लेकिन अचानक ओलावृष्टि और बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. मौसम में हुए इस अचानक बदलाव की वजह से चूरू के सभी जगह पर सर्दी का असर बढ़ गया है.