
Choti Diwali 2023 Date in India: छोटी दीपावली का 2023 शुभ मुहूर्त.
खास बातें
- आज है छोटी दिवाली.
- यहा जानिए छोटी दिवाली का शुभ मुहूर्त.
- बड़ी दिवाली से इस तरह है ये अलग.
Choti Diwali 2023 Date: दिवाली (diwali 2023) को अगर हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व कहा जाए तो गलत नहीं होगा. जी हां यह वह पर्व है जिसकी तैयारी न जाने कितने महीनों पहले से शुरू हो जाती है. फिर चाहे घर की साफ- सफाई हो या दिवाली पर खरीदी जाने वाली मिठाइयां, घर में चारों ओर चकाचौंध देखने को मिलती है. और आप तो जानते ही हैं कि दिवाली की (choti diwali date) शुरुआत धनतेरस से होती है जिसके बाद छोटी दीपावली होती है जिसे चौदस भी कहा जाता है. लेकिन कई बार लोगों में छोटी और बड़ी दिवाली को लेकर कन्फ्यूजन देखने को मिलती है. यहां आपको छोटी दीवाली से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी, फिर चाहे डेट की बात हो, पूजा मुहूर्त (choti diwali shubh muhurat) या बड़ी (badi diwali) और छोटी दीवाली में अंतर जानना हो, जानें यहां सब कुछ.
दिवाली पर देना चाहते हैं कुछ हटकर तो खरीद लीजिए ये चीजें, गिफ्ट पाकर फूले नहीं समाएंगे दोस्त
छोटी दिवाली है आज | Choti Diwali 2023

यह भी पढ़ें
इस साल छोटी दीपावली की शुरुआत कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी तिथि से हो रही है और कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी तिथि पर ही इसका समापन भी होगा. यानी 11 नवंबर 2023, शनिवार को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर छोटी दिवाली का शुभारंभ होगा और 12 नवंबर 2023, रविवार को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर यह समाप्त हो जाएगी.
छोटी दिवाली – 11 नवंबर 2023
बड़ी दिवाली – 12 नवंबर 2023
स्नान मुहूर्त – 12 नवंबर 2023, रविवार को सुबह 5 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 41 मिनट तक.
छोटी दीवाली और बड़ी दिवाली में अंतर | Difference between Choti Diwali and Badi Diwali

मान्यता के अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को छोटी दीपावली पर श्री कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था इसलिए छोटी दिवाली के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. वहीं बड़ी दिवाली के बारे में आप यह तो जानते हैं कि इस दिन भगवान श्री राम वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे और अयोध्या नगरी में चारों तरफ अंधेरा होने के कारण अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया था. लेकिन शास्त्रों के अनुसार कार्तिक अमावस्या के दिन बड़ी दिवाली मनाई जाती है क्योंकि इस दिन माता लक्ष्मी रात के समय धरती पर आती हैं और इसलिए लोग दीप जलाकर विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करते हुए उनका स्वागत करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)