Chitrakoot: गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे से लटका मिला सिपाही का शव, पत्नी ने अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Chitrakoot: Constable dead body found hanging in guest house room

सिपाही की फाइल फोटो व बिलखती पत्नी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट जिले में शहर के स्टेशन रोड स्थित गणेश लॉज में एक कमरे के पंखे पर सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला। सिपाही की पत्नी ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गाजीपुर जिले के करानडा निवासी 2018 बैच के वीरेंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर चित्रकूट में कार्यरत थे। चित्रकूट से ही नौकरी की शुरुआत की थी। वर्तमान में वह पुलिस लाइन में थे।

मंगलवार की दोपहर उसका शव कर्वी कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित गणेश गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी पर दरवाजा तोडा। गेस्ट हाउस के मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि तीन-चार दिनों से सिपाही वीरेंद्र यहां आ रहा था। चार फरवरी को कमरा नंबर 116 बुक कराया था। उसके तीन पुत्री व एक पुत्र हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *