पटनाः सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार होते हैं तो कभी रोचक होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की भोजपुरी में अलग-अलग चीजों का नाम बता रही है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और कई लोग शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो में लड़की मशरूम और मिर्चा को भोजपुरी में क्या कहते हैं, इसको लेकर वीडियो बना रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो को singhnishu25 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में लड़की ने बताया कि भोजपुरी में चिली यानी कि मिर्चा को मरीचा कहते हैं. लड़की ने बताया, ‘अगर हम अपने दादी से जाकर कहेंगे कि दादी आई वांट सम चिली तो हमको मारेंगी और कहेंगी की बनबू तू ज्यादा अंग्रेज. दे देब दु मुक्का.’ इस वायरल वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 700 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं.
वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है और वीडियो को तारीफ भी की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जियो शेर. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सही बोला दीदी. लोग वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें यह एक सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर है, जिनके हजारों फॉलोअर्स हैं. भोजपुरी भाषा को लेकर लोग खूब वीडियो बनाते रहते हैं, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं.
.
Tags: Social media, Viral video news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 15:03 IST