Chhindwara News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने उदयनिधि स्टालिन को बताया कोरोना और डेंगू की औलाद, सनातन धर्म पर किए गए टिप्पणी पर किया तीखा पलटवार

छिंदवाड़ा: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Chhindwara News) ने सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादास्पद बयान पर तीखा पलटवार किया है। छिंदवाड़ा के शहनाई लॉन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर जो बयान दे रहे हैं, उनके माता-पिता से पूछा जाए कि वो सनातनी नहीं थे? उनके दादा परदादा सनातनी नहीं थे ? अगर सनातन धर्म को डेंगू ,मलेरिया और कोरोना कहते हैं, तो वह भी कोरोना और डेंगू की औलाद कहलाएंगे।

दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा सिमरिया हनुमान मंदिर में शिव महापुराण कथा कर रहे हैं। पांच दिन की इस कथा का आज तीसरा दिन था। कथा में जाने से पहले उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है।

धर्म और राजनीति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि धर्म और राजनीति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजा दशरथ, राजा जनक और राजा विक्रमादित्य के राजमहल में हमेशा धर्मगुरु साथ में बैठते थे। उनका कहना था कि धर्म में राजनीति और राजनीति में धर्म को नहीं लाना चाहिए।
सनातन की कोरोना-डेंगू से तुलना, उदयनिधि स्टालिन पर भड़के यूपी के संत और हिंदुत्ववादी नेता
गौरतलब है कि तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उदयनिधि ने सनातन की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना से की थी। उसने कहा था कि सनातन का विरोध नहीं बल्की सनातन को खत्म कर देना चाहिए। क्योंकि ये समानता और न्याय के खिलाफ है। जिसको लेकर देश भर से प्रतिक्रिया आ रही है। इसको लेकर हिंदू सेना ने कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *