रामकुमार नायक/रायपुरः प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम का अनोखा खेल चल रहा है. पिछले 24 घंटे से राजधानी में धूप और छांव की स्थिति बनी हुई है. वहीं बस्तर में कुछ जिलों में बारिश हुई है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सिस्टम सक्रिय हैं. जिसकी वजह से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका व्यक्त नहीं की है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताया है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. मानसून की बिदाई से पहले प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी. मानसून की वापसी 10 अक्टूबर के आसपास होगी, इसलिए कम बारिश वाले जिलों में आंकड़ा बढ़ सकता है. बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में धूप-छांव वाला मौसम बना हुआ है, वहीं रायपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई है.
कई जिलों में तापमान में हो रही बढ़ोतरी
बलौदाबाजार, गरियाबंद ,बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, कोंडागांव , बलरामपुर राजनांदगांव, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में बारिश हुई है. अन्य जिलों के तापमान में वृद्धि हो रही है. लिहाजा लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Heavy rains, Local18, Raipur news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 18:39 IST