लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदल ली है. राज्य के कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं. वहीं कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार है. इसके अलावा उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्षा होगी.
आपको बता दें कि बिलासपुर संभाग में 15 से 20 दिनों के बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. 4 सितंबर को भी बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा, रायगढ़ में बारिश हुई है. जिससे लोगों को कुछ हद तक उमस और गर्मी से राहत मिली. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
गर्मी से लोग परेशान
छत्तीसगढ़ में कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान थे और किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित थे. बारिश के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज 5 सितंबर को, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, गरियाबंद, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके इसके साथ ही 6 सितंबर सुबह 8 बजे तक के लिए बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
.
Tags: IMD alert, Local18, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 17:23 IST